Punjab Politics : पहले ही हम कई जख्म खा चुके हैं, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बीच पंजाब के धार्मिक नेताओं का बयान

Punjab Politics : अब वक्त है कि हम एक बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ें। उन्होंने ने कहा कि पंजाब ने पहले भी बहुत कष्ट उठाए हैं। हमने कई जख्म खाए हैं और किसी सरकार ने इन जख्मों को ठीक करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए हैं। बता दें कि इस धार्मिक नेता का बयान ऐसे वक्त में आया है जब केंद्र और राज्य सरकार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के उपाय में जुटी हुई है। इसको लेकर पंजाब के अंदर हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है। 

Avatar Written by: March 19, 2023 5:12 pm

नई दिल्ली। पंजाब को सियासत में इस समय हंगामा मचा हुआ है। खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मामला गरम है। पुलिस लगातार अमृतपाल की तलाश में जुटी है, वहीं अमृतपाल भी लोकेशन बदल रहा है। इस बीच अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सरकार से खास अपील की है। हरप्रीत सिंह ने कहा है कि सरकार को पंजाब में आतंक का माहौल बनने से बचना चाहिए। हमारा प्रदेश पहले भी कई गहरे जख्म खा चुका है। गौरतलब है कि अकाल तख्त सिखों के लिए सर्वोच्च है और जत्थेदार इसके प्रमुख बनते हैं।

Amritpal Singhजानकारी के लिए आपको बता दें कि पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के नेतृत्व वाले ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े लोगों के खिलाफ ‘बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी घेराबंदी और तलाश अभियान (सीएएसओ)’ शुरू किया है। अमृतपाल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि पंजाब पहले ही बहुत कष्ट उठा चुका है। अब वक्त है कि हम एक बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ें। उन्होंने ने कहा कि पंजाब ने पहले भी बहुत कष्ट उठाए हैं। हमने कई जख्म खाए हैं और किसी सरकार ने इन जख्मों को ठीक करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए हैं। बता दें कि इस धार्मिक नेता का बयान ऐसे वक्त में आया है जब केंद्र और राज्य सरकार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के उपाय में जुटी हुई है। इसको लेकर पंजाब के अंदर हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।

गौरतलब है कि इस समय पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबाव बनाने में जुटी हुई है। जगह-जगह छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है। इसको लेकर अफसरों ने जगह-जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा प्रदेश में इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस के अनुसार, अभियान के दौरान अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई अमृतपाल सिंह के धार्मिक जुलूस ‘खालसा वाहिर’ के मुक्तसर जिले से शुरू होने से एक दिन पहले ही कि गई है।