Connect with us

देश

Atique Ahmad : हमें मुख्यमंत्री योगी पर पूरा यकीन, उमेश पाल की पत्नी ने रोते हुए अतीक अहमद को मौत की सजा दिए जाने की उठाई मांग

Atique Ahmad :मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जज ने जो फैसला किया है उससे हम संतुष्ट हैं। लेकिन ये तो किडनैपिंग का केस है। उनकी जो हत्या की गई उसका क्या?

Published

प्रयागराज। उमेश पाल अपहरण के मामले में कुख्यात माफिया अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी है। अतीक अहमद को मिली इस सजा के बाद दिवंगत उमेश पाल की मां और पत्नी ने मीडिया से बात की है। उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज में ही हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप भी अतीक अहमद पर ही है। इस मामले में अब तक दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिरा चुकी है। इस बीच उमेश पाल की मां ने अदालत के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अतीक को फांसी की सजा होनी चाहिए। साथ ही उमेश की पत्नी ने भी रोते हुए मीडिया के सामने अतीक अहमद को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

वहीं अतीक अहमद को सजा मिलने के बाद अब उमेश पाल की पत्नी ने मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा। मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं। मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जज ने जो फैसला किया है उससे हम संतुष्ट हैं। लेकिन ये तो किडनैपिंग का केस है। उनकी जो हत्या की गई उसका क्या?

naini jail and ateeqआपको बता दें कि इससे पहले उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, ’18 साल पहले मेरे बेटे को किडनैप किया गया था। वह योद्धा था। मुझे अदालत पर पूरा भरोसा है। अतीक अहमद को मेरे बेटे की किडनैपिंग के मामले में उम्रकैद की सजा हुई है, लेकिन मर्डर के केस में फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल हम इस फैसले से संतुष्ट हैं। उमेश पाल की पत्नी ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अतीक अहमद को मेरे पति की हत्या में मौत की सजा मिले। हम न्याय चाहते हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की उम्मीद करते हैं। हमें न्याय मिलना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement