newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid19 In India: कोरोना से सावधान! दिल्ली समेत कई राज्यों में मिल रहे मरीज, बचाव के लिए मास्क लगाइए और हाथों को करते रहिए सैनेटाइज

Covid19 In India: चीन, हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में तो बीते कुछ दिनों में कोविड-19 यानी कोरोना के काफी मरीज मिलने की खबर आ रही थी। अब भारत में भी राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में बचाव के लिए मास्क पहनना और हाथों को सैनेटाइज करना बिल्कुल मत भूलिए। सरकार की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी खुद सावधानी बरतना जरूरी है।

नई दिल्ली। चीन, हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में तो बीते कुछ दिनों में कोविड-19 यानी कोरोना के काफी मरीज मिलने की खबर आ रही थी। अब भारत में भी राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मरीज मिलने लगे हैं। दिल्ली में 23 कोरोना मरीज हैं। वहीं, दिल्ली से लगे गाजियाबाद में 4 कोरोना मरीज मिले हैं। दिल्ली के ही पास स्थित गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कोविड-19 के मरीज पाए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के 145 एक्टिव मरीज होने की जानकारी आ चुकी है। वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि मई के महीने में कोरोना के 182 मरीज मिले। कर्नाटक में 16 तो गुजरात में 15 कोरोना मरीज मई में मिल चुके हैं।

Corona virus

देश और दुनिया में कोरोना के नए मरीजों की वजह कोविड-19 के जेएन.1 वैरिएंट और इसके सब वैरिएंट बने हैं। कोरोना का जेएन.1 वैरिएंट खतरनाक तो नहीं है, लेकिन ये एक से दूसरे में तेजी से फैलता है। जेएन.1 वैरिएंट के कारण सिरदर्द, बुखार, जुकाम, गले में खराश जैसी दिक्कत मरीज को होती है। हालांकि, दिल्ली समेत सभी राज्य कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सतर्क हो गए हैं। इसकी वजह ये है कि वायरस में लगातार म्यूटेशन होता है और कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट में भी खतरा बढ़ाने वाला म्यूटेशन हो सकता है। इससे पहले जब कोरोना महामारी ने दुनिया को चपेट में लिया था, तब इसके डेल्टा वैरिएंट की वजह से दुनियाभर में करीब 5 करोड़ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।

कोरोना के नए मरीज मिलने के साथ ही इसे रोकने और मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था बनाने के वास्ते दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को बेड और ऑक्सीजन वगैरा की व्यवस्था करने के लिए कहा है। दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस पर बैठक भी होगी। फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। वैसे, देश में ज्यादातर आबादी को पहले ही कोरोना का टीका लग चुका है। अगर इस बार कोरोना का प्रसार ज्यादा हुआ, तो संभव है कि लोगों को टीके का एक बूस्टर शॉट लेना पड़े। इसके अलावा बचाव के लिए मास्क पहनना शुरू कीजिए और हाथों को भी लगातार सैनेटाइज करते रहें।