नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर देशभर के लिए भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन तक यूपी, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी भारत के बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगातटीय इलाकों और पूर्वी मध्य भारत के छत्तीसगढ़ जैसे इलाकों में लू का कहर देखने को मिलने वाला है। इनके अलावा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भी आम लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा।
एक तरफ उत्तर, पश्चिम, पूर्वी भारत भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। वहीं, तमाम राज्यों में बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि मॉनसून अब दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन में मॉनसून मुंबई, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के साथ ही आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु में मध्यम दर्जे की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाने वाली है। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। जबकि, केरल के पत्थनमथिट्टा, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
केरल के ही तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, इडुक्की, अलापुझा, त्रिशूर, एर्नाकुलम और मलप्पुरम में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश होगी। 12 जून तक सिक्किम और हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, विभाग के अनुसार असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में गरज-चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होगी। इस दौरान इन राज्यों में तेज हवा भी चलेगी। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस बार ला नीना के असर के कारण औसत से ज्यादा बारिश होने जा रही है। पूरे देश में इस महीने की 20 तारीख तक मॉनसून के छा जाने के पूरे आसार दिख रहे हैं। इससे धान उगाने वाले किसानों को बहुत मदद मिलने वाली है।