नई दिल्ली। उत्तराखंड में खराब मौसम की मार चारधाम यात्रा पर पड़ी है। चारधाम यात्रा से जुडी बड़ी अपडेट ये है कि आईएमडी की ओर से उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश-बर्फबारी पर अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद यात्रियों को सतर्क रहने को लेकर एडवाइजरी भी इश्यू की गई है। चारधाम यात्रा के रूप पर ख़राब मौसम का साया मंडरा रहा है। जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में रविवार 14 मई को जोरदार बर्फ़बारी हुई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश दिल्ली-एनसीआर के आलावा देश के अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है। खराब मौसम के कारण तीर्थ यात्रा पर गए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसी भी इमरजेंसी के हालत में तुरंत आपात नंबरों पर संपर्क करने की सरकार द्वारा अपील की गई है। उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 17 मई तक बारिश होने की पूरी संभावना है। विभाग के मुताबिक 17 मई तक चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई है, इसके साथ ही इस बारिश और खराब मौसम को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
गौर करने वाली बात ये है कि केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, फिलहाल वे ही दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला धाम में बर्फबारी व श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। 26 मई से फिर से पंजीकरण की सर्विस को सुचारु ढंग से शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ये भी ध्यान देने वाली बात है कि अभी भी धाम में बारिश और बर्फ़बारी रुकी नहीं है। केदारनाथ धाम में अब भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। रविवार को धाम में आधा घंटे बर्फबारी हुई। मौसम को देखते हुए पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए धाम में पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए अब 26 मई तक नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। हालांकि, जिन तीर्थ यात्रियों का पहले का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है वो यात्रा और दर्शन कर पाएंगे।