newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते दिन के साथ बदलने वाला है मौसम का मिजाज, ठंडी तेज हवाओं से वायु प्रदूषण में मामूली सुधार

Delhi Pollution: बुधवार को हवा की रफ्तार पहले से और तेज होगी। मौसम विभाग की मानें तो  बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से बहेगी और रफ्तार 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हवा की रफ्तार से प्रदूषण में थोड़ी कमी देखी जा सकती है

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में पहले से थोड़ा बदलाव आया है, हालांकि अभी भी हवा सांस लेने लायक नहीं है। पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में था, लेकिन अब क्वालिटी में काफी सुधार आया है क्योंकि मौसम में ठंडक आ गई है, हालांकि आगे आने वाले दिनों में बारिश के आसार नहीं है…। अगर बारिश नहीं होती है तो, वायु की गुणवत्ता में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिलेगा। आज  एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 320 से ज्यादा दर्ज किया गया है, जो रविवार के मुकाबले थोड़ा कम है।

वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

दिल्ली-एनसीआर की अलग-अलग जगहों की बात करें तो आरके पुरम में एक्यूआई 320, आईटीओ में एक्यूआई 314, आनंद विहार में एक्यूआई 315,पंजाबी बाग में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया है। वहीं मौसम में आने वाले दिनों में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन हवा की रफ्तार थोड़ा बढ़ सकती है। जिससे हवा की गुणवत्ता सुधर सकती हैं। सोमवार यानी आज के दिन उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी, जबकि  मंगलवार को हवाए उत्तर-पश्चिम दिशा की तरह बहेगी। हवा 8 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी।

बढ़ेगी ठंडी हवाओं की रफ्तार

बुधवार को हवा की रफ्तार पहले से और तेज होगी। मौसम विभाग की मानें तो  बुधवार को हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से बहेगी और रफ्तार 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। हवा की रफ्तार से प्रदूषण में थोड़ी कमी देखी जा सकती है, लेकिन बिना बारिश के सुधार नहीं होगा और आने वाले हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। बढ़ते दिन के साथ मौसम भी अधिक ठंडा और शुष्क होने वाला है। कोहरा पड़ने लगा है और ठंड़ में भी वुद्धि हो रही हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण को लेकर भी राजनीति शुरू हो चुकी है। पराली जलाने से लेकर बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है।शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रदूषण को लेकर सत्र में सवाल उठाए थे।