newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heatwave And Rain Alert: देश के तमाम राज्यों में कहर बरपाएगी लू, जानिए मौसम विभाग के मुताबिक कहां पहुंची मॉनसून की बारिश

Heatwave And Rain Alert: मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल ला नीना प्रभाव के कारण मॉनसून के दौरान बहुत ज्यादा बारिश होगी। अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग पहले ही लगा चुका है। मॉनसून के जल्दी ही पूरे भारत में छाने के लिए अनुकूल हालात भी हैं।

नई दिल्ली। गर्मी से फिलहाल उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिन तक इन इलाकों के राज्यों में भीषण गर्मी यानी हीटवेव बनी रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान यूपी के कुछ हिस्सों, बिहार, झारंखड और पश्चिम बंगाल में 14 जून तक हीटवेव के कारण लू चलने के आसार हैं।

heat wave1

वहीं, बारिश के बारे में भी मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में आज तमाम इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगल कुछ दिन में पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम, असम और मेघालय के अलावा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना दिख रही है। पूर्वोत्तर के मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा में कल यानी 13 जून को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य महाराष्ट्र में और अधिक पहुंचा है। वहीं, मॉनसून की ये ट्रफ दक्षिण गुजरात तक भी देखी जा रही है। अगले 2 दिन में मॉनसून महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों और तेलंगाना में पूरी तरह छा सकता है। इस साल मॉनसून वक्त से 2 दिन पहले ही केरल पहुंच गया था। वहीं, बंगाल की खाड़ी की तरफ से ऑने वाला मॉनसून भी काफी सक्रिय है।

rain

मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल ला नीना प्रभाव के कारण मॉनसून के दौरान बहुत ज्यादा बारिश होगी। अन्य वर्षों के मुकाबले इस साल औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग पहले ही लगा चुका है। मॉनसून के जल्दी ही पूरे भारत में छाने के लिए अनुकूल हालात भी हैं। बारिश पर ही धान उगाने वाले किसानों की किस्मत टिकी रहती है। इस साल मॉनसून के दौरान अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दौड़ने की पूरी उम्मीद है।