नई दिल्ली। आज से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों पर और बर्फबारी होगी। पहले से ही तीनों राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है। ऐसे में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण और बर्फ गिरने से मैदानी इलाकों में हड्डी कंपाने वाली ठंड का असर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शीतलहर का असर अभी बना रहेगा। शनिवार और रविवार को दिल्ली में बारिश भी हो सकती है। वहीं, घना कोहरा भी छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
VIDEO | Intense cold conditions prevail in Jammu and Kashmir. Visuals of a frozen Dal Lake in Srinagar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/0EFiDn29qO
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा। दोनों राज्यों में शीतलहर चलेगी। बीते 24 घंटे में पंजाब के अमृतसर समेत ज्यादातर शहरों में घना कोहरा देखा गया। वहीं, हरियाणा के अंबाला और आसपास कोहरा छाया रहा। इससे यातायात पर काफी असर पड़ा। घने कोहरे के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आई। पंजाब में पारा 3 से लेकर 7 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में तमाम जगह घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के करीब-करीब सभी जिलों में बारिश होने की संभावना भी है। यूपी में अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे। राजस्थान के सीकर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री रहा। वहीं, जयपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राजस्थान में भी बारिश की संभावना जताई है।
VIDEO | Thick layer of fog reduces visibility to zero in parts of Uttar Pradesh amid intense cold. Visuals from Shravasti.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/hYadzP2SL7
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2025
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों और ओडिशा के उत्तरी इलाकों में भी और ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल औसत से ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। माना जा रहा है कि और भी पश्चिमी विक्षोभ आने से ठंड का असर और ज्यादा होगा। मौसम विभाग के अनुसार ला नीना के प्रभाव के कारण इस साल ठंड ज्यादा होगी। ला नीना प्रभाव के कारण पिछले साल मॉनसून के सीजन में औसत से ज्यादा बारिश भी हो चुकी है।