newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rain Alert For Delhi And Other States: दिल्ली समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके राज्य के लिए मौसम विभाग ने क्या कहा

Rain Alert For Delhi And Other States: देशभर में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। मॉनसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर भारत में बनी है। मॉनसून की इस ट्रफ लाइन के पास दिल्ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक दिल्ली में भी काफी बारिश होने का अनुमान लगाया है।

नई दिल्ली। देशभर में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। मॉनसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर भारत में बनी है। मॉनसून की इस ट्रफ लाइन के पास दिल्ली है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन तक दिल्ली में भी काफी बारिश होने का अनुमान लगाया है। तमाम और राज्यों में भी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। दिल्ली के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि यहां 19 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी बारिश होती रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में आने वाले आसपास के क्षेत्रों में 16 से 19 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, भीतरी महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में भी काफी बारिश होगी। पूर्वोत्तर के असम समेत सभी राज्यों में भी काफी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने इस बार बारिश के बारे में जो पूर्वानुमान दिए, उनमें से अधिकतर सटीक रहे हैं। कई जगह पहले से दी गई भूस्खलन की चेतावनी भी हकीकत में बदली है। मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि ला नीना के प्रभाव के कारण इस बार मॉनसून की बारिश औसत से ज्यादा होगी। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर रखी है कि जुलाई से सितंबर के अंत तक देशभर में मॉनसून की बारिश का दौर जारी रहने वाला है। ऐसे में अगले कुछ दिन तक तमाम राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जो भारी बारिश की चेतावनी दी है, उस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है।