newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदलने के आसार, जानिए किस राज्य के लिए क्या है अपडेट

Weather Update: पहले मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले हफ्ते तक काफी गर्मी पड़ने लगेगी। मौसम विभाग ने ये भी कहा था कि इस बार वसंत का मौसम लोगों को देखने को नहीं मिलेगा। बीते कुछ दिनों में कई पश्चिमी विक्षोभ आए। इनकी वजह से पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फ गिरी। साथ ही बारिश का दौर भी कई राज्यों में देखने को मिला। ऐसे में हल्की ठंड एक बार फिर मैदानी इलाकों में लौट आई है।

नई दिल्ली। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से कई राज्यों में मौसम एक बार फिर आम लोगों के लिए दिक्कत का सबब बन सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड की पहाड़ियों पर बर्फ गिरेगी। वहीं, कई राज्यों में बारिश भी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में निचले इलाकों में भारी बारिश भी होने के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन सभी राज्यों में गुरुवार से 1 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी राज्यों में कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से चक्रवातीय परिसंचरण भी हो रहा है। इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों, अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और ओडिशा के कई इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।

इससे पहले मौसम विभाग की तरफ से कहा गया था कि फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले हफ्ते तक काफी गर्मी पड़ने लगेगी। मौसम विभाग ने ये भी कहा था कि इस बार वसंत का मौसम लोगों को देखने को नहीं मिलेगा। बीते कुछ दिनों में कई पश्चिमी विक्षोभ आए। इनकी वजह से पहाड़ी इलाकों में खूब बर्फ गिरी। साथ ही बारिश का दौर भी कई राज्यों में देखने को मिला। ऐसे में हल्की ठंड एक बार फिर मैदानी इलाकों में लौट आई है। हालांकि, इस बार ठंड के सीजन में कंपाने वाली सर्दी कुछ ही दिन पड़ी। जबकि, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि ला नीना के प्रभाव के कारण इस बार ठंड के मौसम में कड़ाके की सर्दी का सामना लोगों को करना होगा। वैसे अब माना जा रहा है कि फिर कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बावजूद मैदानी राज्यों में तापमान बहुत ज्यादा नहीं गिरा है।