newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए आखिर प्रकृति ने पलटी क्यों मारी?

Weather Update: इससे पहले दिल्ली समेत उत्तर और मध्य भारत के तमाम राज्यों में काफी तेज गर्मी हो रही थी। इस बीच, मौसम ने पलटी खाई और बारिश और आंधी-तूफान के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले बताया था कि इस साल मई और जून में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ला नीना के असर के कारण तेज गर्मी होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल मॉनसून के सीजन में बारिश भी काफी होगी।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के इलाकों, पश्चिमी यूपी और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन सभी जगहों पर बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में धूल भरी आंधी, बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उत्तर और मध्य भारत में नमी आ रही है। इसके साथ हवा के मिल जाने के कारण बारिस और आंधी की स्थिति बनती दिख रही है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में काफी बारिश हुई थी। उत्तराखंड में भी केदारनाथ धाम समेत कई जगह बारिश देखने को मिली थी। इससे पहले दिल्ली समेत उत्तर और मध्य भारत के तमाम राज्यों में काफी तेज गर्मी हो रही थी। इस बीच, मौसम ने पलटी खाई और बारिश और आंधी-तूफान के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अभी कुछ दिन उत्तर और मध्य भारत में मौसम ऐसा ही रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

मौसम विभाग ने पहले बताया था कि इस साल मई और जून में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ला नीना के असर के कारण तेज गर्मी होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल मॉनसून के सीजन में बारिश भी काफी होगी। ला नीना के असर के कारण 2024 में भी औसत से ज्यादा बारिश देखने को मिली थी। ला नीना में समुद्र की सतह का तापमान भी गर्म हो जाता है। वहीं, इसके उलट एल नीनो प्रभाव में जमीन के मुकाबले समुद्र की सतह का तापमान कम होता है और इसका असर गर्मी और बारिश दोनों पर पड़ता है।