newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: हिमालय वाले राज्यों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश और कई राज्यों में तेज गर्मी; जानिए मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Weather Update: मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल भारत में बहुत गर्मी पड़ने वाली है। खास बात ये भी है कि जनवरी से लेकर मार्च के दूसरे हफ्ते तक उत्तर भारत के तमाम इलाकों में काफी सर्दी भी देखी गई है। हालांकि, होली के आसपास मौसम सुहाना बनने की उम्मीद जताई गई है।

नई दिल्ली। हर रोज की तरह एक बार फिर मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किए हैं। मौसम विभाग के ताजा अनुमान कहते हैं कि पश्चिमी हिमालय वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिन बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड को छोड़ बाकी तीनों राज्यों में कुछ जगह ओले भी गिर सकते हैं। यूपी के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। जबकि, पश्चिमी यूपी और इससे लगे दिल्ली व अन्य इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के समुद्र से लगे इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन राज्यों में तेज तूफान या हवा भी चलने के आसार दिख रहे हैं। पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, सिक्किम और पश्चिमी असम में भी खूब बारिश होने का अनुमान है। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है। ये बारिश अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगी। पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र और तेलंगाना में भी शुक्रवार तक गरज-चमक के साथ तूफान या आंधी आ सकती है। इसके साथ इन इलाकों में बारिश भी होने की बात मौसम विभाग ने कही है।

मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में तेज गर्मी का असर दिखेगा। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम इलाके में भी गर्मी बहुत तेज रहेगी। कोंकण और गोवा के अलावा केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, लक्षद्वीप और आसपास के इलाकों में भी मौसम गर्म रहेगा। इन जगहों पर काफी उमस भी हो सकती है। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि इस साल भारत में बहुत गर्मी पड़ने वाली है। खास बात ये भी है कि जनवरी से लेकर मार्च के दूसरे हफ्ते तक उत्तर भारत में काफी सर्दी भी देखी गई है।