newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Chunav 2021 LIVE: बंगाल में शाम 5:24 बजे तक हुए 75.93% मतदान

Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर तेजी के साथ मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इस दिन दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, अलीपुरद्वार और कूचबिहार इन पांच जिलों में 1,15,94,950 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 44 सीटों पर तेजी के साथ मतदान की प्रक्रिया चल रही है। इस दिन दक्षिण 24 परगना, हुगली, हावड़ा, अलीपुरद्वार और कूचबिहार इन पांच जिलों में 1,15,94,950 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुए हैं।

अपडेट-

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93% मतदान हुए हैं।

चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

पश्चिम बंगाल: दिनहाटा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नीतीश प्रामाणिक ने दिनहाटा के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।

बंगाल में चौथे चरण में सुबह 9:30 बजे तक 15.85% मतदान हो चुका है।

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर भी जानते हैं कि मोदी जी सर्वश्रेष्ठ हैं और उनके नेतृत्व में ‘सोनार बांग्ला’ बनेगा. लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया। उन्होंने कहा,”मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है,कोई गड़बड़ी नहीं है। हमने TMC को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है। यहां से दीदी और TMC को हटाना हमारी चुनौती है।”

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।