नई दिल्ली। 5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ हैं। फिल्म के टीजर आने के बाद से अब तक फिल्म चारों तरफ चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा फिल्म को लेकर देश में जमकर सियासी रोटियां भी सेंकी जा रही है। कुछ राजनीतिक दल द केरला स्टोरी को बैन करने की मांग कर रहे हैं। फिल्म को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से साफ इंकार कर दिया। फिलहाल फिल्म को लेकर जारी विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच अब पश्चिम बंगाल में फिल्म द केरला स्टोरी पर बैन लगा दिया गया है। उन्होंने फिल्म को ही मनगढ़ बता डाला। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को तमिलनाडु में फिल्म को बैन कर दिया गया था मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने राज्य में बिगड़ते कानून व्यवस्था की वजह से द केरला स्टोरी की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी।
West Bengal govt has decided to ban the movie ‘The Kerala Story’. This is to avoid any incident of hatred and violence, and to maintain peace in the state: West Bengal CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) May 8, 2023
अब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच रही फिल्म द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए फिल्म द केरला स्टोरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, “द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है। वहीं ममता सरकार के द्वारा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर बैन लगाए जाने पर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है।
“द कश्मीर फाइल्स” क्या है? यह एक वर्ग को अपमानित करना है। “द केरल स्टोरी” क्या है?… यह एक विकृत कहानी है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/SlDjCgQ2Hy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2023
फिल्म को बैन करके बड़ा अन्याय कर रही है ममता सरकार- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके बहुत बड़ा अन्याय कर रहा है। क्या वो सच को नहीं परोसना चाहती है। कुछ दिन पहले ममता बनर्जी की राज्य की एक मासूम बच्ची की बलात्कार और हत्या हुई, इस पर तो ममता बनर्जी कोई जवाब नहीं देती। लेकिन फिल्म को बैन कर रही हैं। क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठन के साथ खड़े होने का? क्या मिलता है आपको ऐसी सोच को बढ़ावा देने का?
#WATCH | “Their (opposition) face is getting exposed, they’re doing appeasement and vote bank politics. By banning the film (The Kerala Story), West Bengal is committing injustice. Recently only, a girl was raped & murdered in Bengal…what are you ( Mamata Banerjee) getting by… pic.twitter.com/D7ctBVXReJ
— ANI (@ANI) May 8, 2023
बता दें कि निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी ने वीकेड़ सप्ताह में 36 करोड़ की कमाई कर लगी है। सोमवार को भी दर्शकों की भारी भीड़ फिल्म को देखने उमड़ रही है। फिल्म को निर्माता विपुल अमृतलाल शाह है इसमें मुख्य भूमिका में अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी है।