
नई दिल्ली। पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में कई जगह बारिश और ओले गिरने से ठंड जाने का नाम ही नहीं ले रही है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम को लेकर ताजा भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 4-5 दिन में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ का असर देखा गया है। अब अनुमान है कि कल यानी रविवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा। इससे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल पहाड़ों पर बर्फ गिरने और बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में ओले भी गिरने की बात मौसम विभाग ने कही है।
Delhi | IMD Scientist Dr Naresh says, “If we talk about the past 4-5 days, Western Disturbance can be seen in the mountain areas (Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh). Another Western Disturbance will affect from tomorrow which will lead to heavy snowfall and rainfall in the… pic.twitter.com/jM5I0HhRz6
— ANI (@ANI) February 3, 2024
मौसम में इस बार लगातार ठंड का असर देखा जा रहा है। मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में धूप निकलने के बाद भी गलन बनी हुई है। सुबह कोहरा हल्का हो गया है, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से लोगों के हाथ-पैर ठंडे होने का सिलसिला जारी है। ठंड के कारण आवागमन में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। पिछले कई दिन रेल और विमान सेवा पर ठंड और कोहरे का जबरदस्त असर देखा गया। इससे ट्रेनें और फ्लाइट लेट हुए और लोगों को यहां-वहां जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में ठंड एक बार फिर कंपाने वाले मूड में लौट सकती है। वहीं, ओले गिरने से भी फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
#WATCH | Several flights delayed and flight operations affected as a layer of fog grips the national capital. pic.twitter.com/IWW19DU9Ge
— ANI (@ANI) February 3, 2024
हर साल दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड होती है, लेकिन पिछले साल दिसंबर के अंत यानी 27 तारीख के बाद ही ठंड की शुरुआत हुई और जनवरी के पूरे महीने ठंड ने लोगों को खूब परेशान किया। अब फरवरी आ गई है और ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। सर्दी का सितम ऐसे में इस महीने के मध्य तक आम लोगों को परेशान कर सकता है। जानकारों के मुताबिक कंपाने वाली सर्दी से मार्च के महीने में ही राहत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। यानी आप उस वक्त तक कंपाने वाली ठंड को सहने के लिए तैयार रहिए।