newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal: आज खत्म हो रही अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड, कोर्ट में क्या बड़ा खुलासा करेंगे?

Arvind Kejriwal: ईडी और सीबीआई को शराब घोटाला मामले में नकद रकम अब तक हाथ नहीं लगी है। ईडी का दावा है कि शराब घोटाला से मिली 100 करोड़ की रकम को आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर दिया। वहीं, आम आदमी पार्टी लगातार इस पर सवाल उठाती रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड आज पूरी हो रही है। उनको राउज एवेन्यू कोर्ट में जांच एजेंसी पेश करेगी। माना जा रहा है कि ईडी अभी अरविंद केजरीवाल की और रिमांड मांग सकती है। खबर इसकी भी है कि सीबीआई भी शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम की रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। इन सबके बीच चर्चा इसकी है कि आज कोर्ट में अरविंद केजरीवाल क्या खुलासा करने वाले हैं? दरअसल, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया था कि गुरुवार को कोर्ट में उनके पति बताएंगे कि शराब घोटाला की मनी ट्रेल क्या है। यानी अरविंद केजरीवाल बताएंगे कि शराब घोटाला में जो अवैध रकम कमाई गई, वो कहां इस्तेमाल हुई।

ईडी और सीबीआई को शराब घोटाला मामले में नकद रकम अब तक हाथ नहीं लगी है। ईडी का दावा है कि शराब घोटाला से मिली 100 करोड़ की रकम को आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल कर दिया। जांच एजेंसी का दावा है कि गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आम आदमी पार्टी के कई प्रत्याशियों ने उसे बयान दिया है कि चुनाव के दौरान उनको प्रचार के लिए पार्टी से नकद में रकम दी गई थी। इसके अलावा शराब घोटाला के अन्य कई आरोपियों ने ईडी को बयान दिया है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के लोगों तक रकम पहुंचाई और घोटाला का हिस्सा रहे हैं। कोर्ट में अब अरविंद केजरीवाल आज क्या दावा करते हैं, इस पर सबकी नजर है। हालांकि, ये सवाल भी है कि अगर केजरीवाल के पास शराब घोटाला में मनी ट्रेल का सबूत है, तो ईडी के 9 समन पर जांच एजेंसी के सामने पेश होकर इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी।

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने कहा है कि जेल से सरकार नहीं चलेगी।

उधर, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के एक बयान से भी सियासत गरमाई हुई है। लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि वो दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर रहे हैं कि जेल से सरकार नहीं चलेगी। लेफ्टिनेंट गवर्नर के इस बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सवाल पूछा है कि जब आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है, तो केंद्र सरकार किस तरह से राष्ट्रपति शासन लगा सकती है? आतिशी ने कहा है कि अगर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा, तो ये राजनीतिक बदले की भावना के तहत होगा।