newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने ऐसा क्या बोल दिया कि प्रधानमंत्री मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल!

Raisina Dialogue: वहीं पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया की बात सुनकर सबके सामने मुस्कुराने लगते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो जमकर रिएक्शन दे रहे है।

नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Italian PM Giorgia Meloni) का एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। दरअसल गुरुवार को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मुलाकात के बाद दोनों देशों के पीएम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कई स्टार्टअप ब्रिज, दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त एक्सरसाइज समेत कई समझौतों पर सहमति बनी। लेकिन इसी दौरान रायसीना डायलॉग की मुख्य अतिथि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पीएम मोदी की तारीफ करती है और ऐसा कुछ बोल देती है। जिसे सुनकर खुद पीएम मोदी मुस्कुरा पड़ते है। इटली पीएम मेलोनी मीडिया से बात करते हुए कहती है, पीएम मोदी विश्व के सबसे प्रिय लीडर हैं। ये साबित हो गया है कि वो कितने बड़े नेता हैं। इसके लिए उन्हें बधाई।



वहीं पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया की बात सुनकर सबके सामने मुस्कुराने लगते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो जमकर रिएक्शन दे रहे है। कई यूजर इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे है।

इस दौरान पीएम ने कहा, ”इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी की पहली भारत यात्रा पर उनका और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं। पिछले वर्ष के चुनावों में इटली के नागरिकों ने उन्हें प्रथम महिला एवं सबसे युवा PM के तौर पर चुना। इस एतिहासिक उपलब्धि पर मैं उन्हें और देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा, ”इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।”