नई दिल्ली। कभी अडानी तो कभी बेरोजगारी के मसले को लेकर पिछले कुछ दिनों से संसद का माहौल गरमाया हुआ था, लेकिन आज संसद कमोबेश गुलजार दिखा। पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे पर हमला करने में मशगूल रहने वाले नेताओं के चेहरे पर थोड़ी-बहुत खिलखिलाहट भी दिखी। खुद पीएम मोदी भी मुस्कुरा गए और इस मुस्कुराहट की वजह बने मल्लिकार्जुन खड़गे। जी हां… वही खड़गे जिन्होंने पहले कभी पीएम मोदी के संदर्भ में विवादित बयान देने तक से कोई गुरेज नहीं किया था, आज उन्होंने ही पीएम मोदी के संदर्भ में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर खुद प्रधानमंत्री भी मुस्कुरा गए। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर खड़गे ने ऐसा क्या कह दिया।
दरअसल, खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा ही चुनावी मोड में ही दिखाई देते हैं और यहां संसद का संचालन भी जारी ही रहता है। खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी मेरे संसदीय क्षेत्र गए हैं। अरे भई मेरा एक ही संसदीय क्षेत्र है और एक संसदीय क्षेत्र में दो-दो मीटिंग। बता दें कि खड़गे के इतना कहने के बाद ही संसद का माहौल गुलजार हो गया। सभी ठहाके मारकर हंसने लगे। खुद पीएम मोदी को भी खड़गे की बात सुनकर हंसी आ गई। इसके बाद खड़गे यही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी भी हंस रहे हैं। अरे भई आप लोग उन्हें हंसने भी नहीं दे रहे हैं। एक तो वैसे ही वो बहुत कम हंसते हैं। खड़गे की इन बातों को सुनकर पूरा संसद ठहाके मारकर हंसने लगा। इसके साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लगता है कि दोनों के बीच कोई नजदीकी संबंध नजर आता है।
Budget Session में Mallikarjun Kharge ने कहीं ऐसी बात खिलखिला पड़े PM Modi.#manchhsamachar #pmmodi #parliament #congress #mallikarjunkharge #BudgetSession pic.twitter.com/4pIRl6ncVT
— Manchh (@Manchh_Official) February 8, 2023
खड़गे ने आगे पीएम मोदी का जिक्र कर कहा कि आपने आठ अगस्त को कहा था कि तलाश करो तो कर लो कि आपको मेरे जैसे कोई मिल जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि आपके जैसा कौन मिलेगा। आपके साथ यह मंजर सुहावना है। आपके बाद यह मंजर बहुत सताएगा। बता दें कि खड़गे की इन बातों के बाद पूरे संसद का माहौल गुलजार हो गया। ध्यान रहे कि अभी संसद का बजट सत्र चल रहा है, जिसमें मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में संसद का माहौल कैसा होगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम