
नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 23-24 के लिए भारत का बजट पेश किया। सुबह 11 बजे बजट पेश होना शुरू हुआ। सदन में पेश होने वाले बजट को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। आम से लेकर खास सभी इस बजट में अपने लिए राहत की उम्मीद कर रहे थे जो उन्हें मिली भी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए किसानों, महिलाओं बुजुर्गों, युवाओं स्कूली छात्रों, कारोबार लगभग सभी को लेकर ऐसे-ऐसे ऐलान किए जिसके बाद सबके चेहरे खिल गए। हालांकि बजट पेश करने के दौरान सदन में एक मौका ऐसा भी आया जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बात सुनकर वहां मौजूद सभी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विपक्षी दल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाके लगाकर हंसने लगे। तो आखिर ऐसा क्या बोल बैठी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आइए बताते हैं आपको…
दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थी। इस दौरान जब बात करते-करते वो पुराने हो चुके वाहनों के रिप्लेसमेंट पर बोलने लगीं तो अचानक उनके मुंह से पुराने वाहनों के रिप्लेसमेंट के जगह पुराने राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात निकल गई। हालांकि अपनी गलती को तुरंत उन्होंने सॉरी बोलकर ठीक कर लिया लेकिन राजनीतिक सिस्टम को रिप्लेस करने की बात सुनते ही सदन में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। वित्त मंत्री के मुंह से निकली इस बात को सुनते ही पीएम मोदीस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीस कृषि मंत्री, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव समेत सभी सांसद हंसने लगे।
टैक्सपेयर्स को मिली बड़ी राहत
खैर आपको बता दें, वित्त मंत्री ने अपने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है जिसके तहत अब 7 लाख तक की आय पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा। अब तक ये इनकम 5 लाख निर्धारित थी।
ये चीजें हुई महंगी और सस्ती
वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन, कैमरे, विदेश से आने वाले चांदी, टीवी, बायो गैजेट से जुड़ी चीजें, पुराने टीवी के पूर्वजों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक कारों, खिलौने और साइकिलों के सस्ते होने की भी जानकारी दी। हालांकि सोना-चांदी और प्लैटिनम महंगा होगा। सिगरेट पर भी ड्यूटी को बढ़ाकर 16 परसेंट कर दिया है। ऐसे में सिगरेट पीने वालों को वित्त मंत्री के बजट से झटका लग सकता है।