newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anmol Bishnoi Threatens On Encounter Of Gangster Aman Sahu : गलत हुआ, जल्द हिसाब होगा, गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने दी धमकी

Anmol Bishnoi Threatens On Encounter Of Gangster Aman Sahu : अमन साहू को अपना भाई बताते हुए अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, उसके लिए लड़ाई जारी रहेगी। मुंबई में एनसीपी विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी अनमोल बिश्नोई का ही हाथ है। वहीं सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की गई फायरिंग का सूत्रधार भी अनमोल बिश्नोई ही है।

नई दिल्ली। झारखंड के नामी गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट किया है। अनमोल ने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा है कि जो हुआ बहुत गलत हुआ, जल्द ही सबका हिसाब होगा। अमन साहू को अपना भाई बताते हुए अनमोल बिश्नोई ने आगे लिखा, उसके लिए लड़ाई जारी रहेगी। गैंगस्टर अमन साहू के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध थे। ऐसा बताया जाता है कि वो लॉरेंस गैंग में नए लड़कों की भर्ती कराता था और बदले में उसे ऑटोमैटिक हथियार मिलते थे जिनके दम पर उसने अपना वर्चस्व फैलाया हुआ था।

अनमोल बिश्नोई खुद भी कई मामलों में वांटेड है। मुंबई में एनसीपी विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी अनमोल बिश्नोई का ही हाथ है। उससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर की गई फायरिंग का सूत्रधार भी अनमोल बिश्नोई ही है। अनमोल ने ही अपने गुर्गों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिलाया। वहीं इसके बाद सलमान को मिल रही लगातार धमकियों के पीछे भी लॉरेंस का ही हाथ है। लॉरेंस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सलमान खान के जो भी करीब होगा उसका यही हश्र होगा। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी के दाउद से संबंध भी उनकी हत्या का कारण माना जा रहा है।

आपको बता दें कि अमन साहू रायपुर की जेल में बंद था। रांची पुलिस अमन साहू को पूछताछ के लिए रायपुर से लेकर जा रही थी, रास्ते में पुलिस की गाड़ी पर सुतली बम फेंका गया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके का फायदा उठाकर अमन साहू ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने का प्रयास किया। पलामू के चैनपुर में हुई मुठभेड़ में अमन साहू मारा गया। वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।