newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Is ‘Genome India Data’ In Hindi : क्या है ‘जीनोम इंडिया डेटा’, इससे क्या होगा लाभ? पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया है मील का पत्थर

What Is ‘Genome India Data’ In Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘जीनोमिक्स डेटा कॉन्क्लेव’ के अंतर्गत ‘जीनोम इंडिया डेटा’ का विमोचन किया। इस दौरान पीएम ने कहा, ‘जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट’ भारत की बायो टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘जीनोमिक्स डेटा कॉन्क्लेव’ के अंतर्गत ‘जीनोम इंडिया डेटा’ का विमोचन किया। इस दौरान पीएम ने कहा, ‘जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट’ भारत की बायो टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और मुझे विश्वास है कि बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ये प्रोजेक्ट एक मील का पत्थर साबित होगा। मोदी ने बताया, ‘जीनोम इंडिया डेटा’ की मदद से भारत में आनुवंशिक रोगों समेत तमाम बीमारियों के प्रभावी इलाज को विकसित करने में सहायता मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की मदद से हम देश में एक डायवर्स जेनेटिक्स रिसोर्स बनाने में सफल हुए हैं। इस प्रोजेक्ट में देश की अलग-अलग आबादियों से जुड़े 10,000 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई। अब ये डाटा हमारे वैज्ञानिकों को उपलब्ध होने जा रहा है। इससे हमारे वैज्ञानिकों को भारत का जेनेटिक्स लैंडस्केप समझने में बड़ी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री बोले, आज भारत ने रिसर्च की दुनिया में बहुत ही ऐतिहासिक कदम उठाया है। 5 साल पहले जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया गया था। कोविड की चुनौतियों के बावजूद हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है। मुझे खुशी है कि आईआईएससी, आईआईटी, सीएसआईआर और बीआरआईसी जैसे देश के 20 से अधिक अग्रणी शोध संस्थानों ने इस शोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 10,000 भारतीयों के जीनोम का डेटा अब भारतीय जैविक डेटा केंद्र पर उपलब्ध है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ने BioE3 नीति लॉन्च की है। इस नीति का उद्देश्य भारत को आईटी क्रांति की तरह बायोटेक परिदृश्य में एक वैश्विक नेता के रूप में उभरना है। भारत ने दुनिया के प्रमुख फार्मा केंद्रों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त की है और आज देश इस मान्यता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं उपलब्ध होना और आधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के निर्माण से पिछले दस साल में करोड़ों भारतीयों को लाभ हुआ है।