
छतरपुर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र के पक्ष में बयान देते हैं। अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में भारत का पहला हिंदू ग्राम बसाने का एलान किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि पहले हिंदू ग्राम, फिर हिंदू तहसील, उसके बाद हिंदू जिला, हिंदू राज्य और अंत में हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा किया जाएगा। तो आपको बताते हैं कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रस्तावित हिंदू ग्राम आखिर कैसा होने वाला है?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि बागेश्वर धाम समिति के तहत हिंदू ग्राम बनाया जाएगा। ये छतरपुर में बनेगा। हिंदू ग्राम में 1000 हिंदू परिवारों को बसाने का लक्ष्य है। यहां बागेश्वर धाम की समिति ही हिंदुओं के लिए मकान बनवाएगी। जो लोग जमीन लेंगे, उनको बागेश्वर धाम समिति से संपर्क करना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि हिंदू ग्राम में अगर कोई मकान खरीदता है, तो वो उसे बेच नहीं सकेगा। साथ ही बागेश्वर धाम प्रमुख ने कहा है कि हिंदू ग्राम में गैर हिंदू का प्रवेश भी प्रतिबंधित होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू ग्राम बसाने के एलान के साथ ही इस मसले पर भी सियासत गर्माने के आसार बन सकते हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस हिंदू ग्राम को बसाने जा रहे हैं, वहां मकान लेने के लिए पहले 5 लाख रुपए देने होंगे। यहां फ्लैटनुमा मकान बनेंगे। जिसमें ग्राउंड फ्लोर की कीमत 17 लाख रुपए होगी। वहीं, पहली मंजिल में फ्लैट की कीमत 16 लाख और सेकेंड फ्लोर में कीमत 15 लाख रुपए रखी जाएगी। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि हिंदू ग्राम में सभी मकान लोगों के धन से ही बनाए जाएंगे। इसके अलावा यहां के मकान बागेश्वर धाम समिति के भी काम आ सकते हैं। पहले यहां 50 परिवारों के लिए मकान बनाने की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद जैसे-जैसे लोग पैसा देंगे, बाकी के कंस्ट्रक्शन का काम किया जाएगा।