newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LG VK Saxena’s Plan To Deal With Water Logging In Delhi : दिल्ली में जल भराव से निपटने का क्या है एलजी वीके सक्सेना का प्लान? यहां जानिए

LG VK Saxena’s Plan To Deal With Water Logging In Delhi : उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जिसमें उन्होंने अधिकारियों को एक आपातकालीन कंट्रोल रूम स्थापित करने और जलभराव की स्थिति को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने अगले 2 महीने तक अधिकारियों की छट्टियों पर भी रोक लगा दी।

नई दिल्ली। दिल्ली में जगह-जगह जलभराव और उससे उत्पन्न हुई समस्याओं के निवारण के लिए उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने एक बैठक बुलाई जिसमें दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक में एलजी ने अधिकारियों को एक आपातकालीन कंट्रोल रूम स्थापित करने और जलभराव की स्थिति को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। उपराज्यपाल ने छुट्टी पर गए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं उन्होंने अगले 2 महीने तक अधिकारियों की छट्टियों पर भी रोक लगा दी।

एलजी वीके सक्सेना ने सड़कों से पानी निकालने के लिए सड़कों से पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल करने और जल भराव की स्थिति पर नजर रखने के लिए फील्ड अफसर तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के उनके समकक्षों के साथ संपर्क में रहने को कहा जिससे हथिनीकुंड बैराज से पानी का स्तर का आंकलन किया जाता रहे ताकि बाढ़ की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए एलजी ने एनडीआरएफ की मदद लेने का भी सुझाव दिया।

इसके अतिरिक्त एमसीडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए एलजी ने कहा कि अगले सप्ताह से हर हाल में नालों से गाद निकालने का काम शुरू किया जाए। उन्होंने केजरीवाल सरकार के ढीला ढाली वाले रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर नालों से गाद निकालने का काम समय से किया गया होता तो दिल्ली में आज इतनी बुरी स्थिति नहीं होती। आपको बता दें कि मानसून की शुरुआती बारिश में ही आज दिल्ली का हाल बद से बदतर हो गया। आम आदमी से लेकर मंत्रियों और सांसदों के बंगलों में भी पानी भर गया।