नई दिल्ली। आजकल लोगों को रील्स बनाने का काफी शौक चढ़ा हुआ है। आए दिन नए गाने और ट्रेंड्स आते हैं जिस पर लोग रील्स शूट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालते हैं। जिसे लाखों-करोड़ों लोग बार-बार देखते हैं। रील्स देखते-देखते कब घंटों निकल जाते हैं किसी को पता ही नहीं चलता है और इसका मुख्य कारण है नए नए गाने और सोशल मीडिया ट्रेंड्स जो लोगों को उलझाए रखता है। हाल फिलहाल में मार्केट में एक और नया ट्रेंड चला हुआ है ‘मोये-मोये’ गाने का। इस गाने पर बने रील्स तो आपने सोशल मीडिया पर देखे ही होंगे। इंस्टग्राम, यूट्यूब या फेसबुक खोलो तो हर जगर यही छाया हुआ है। इस ‘मोये-मोये’ वाली धुन पर लाखों लोग अब तक कई रील्स बना चुके हैं। इस खबर में आपको बताते है कि आखिर ‘मोये-मोये’ क्या है और ट्रेंड में कैसे आया?
कहां का है गाना और क्या है इसके असली बोल ?
वैसे अगर इसके ओरिजनल गाने की बात करें, तो इसका असली नाम है ‘मोये- मोरे’। लेकिन भारत के लोग यानी हम लोग इसे मोये-मोये नाम से संबोधित कर रहे हैं। ‘मोये – मोरे’ असली में सर्बिया का गाना है और इसे सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने गाया है। ‘मोये-मोरे’ के जिस गाने के बोल हैं उस गाने का नाम है ‘डेजनम’ (Dzanum)। वहीं यूट्यूब पर इस गाने को 6.2 करोड़ से अधिक व्यू मिल चुका है। इसी का एक क्लिप काटकर ‘मोये-मोरे’ की जगह ‘मोये-मोये’ के साथ वायरल कर दिया गया है जो आप और हम रोजाना देखते हैं।
क्या है मोये मोरे का असली मतलब ?
लेकिन क्या आपको पता है कि जिस गाने या कहे बोल पर आप रील बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। आखिर उसका मतलब होता क्या है? तो इस मोये-मोरे का वास्तविक अर्थ होता है ‘बुरा सपना’। इस गाने को बनाने का कारण यही दर्शाता है कि कैसे लोगों को उनके बुरे सपने या कठिन समय बार-बार तकलीफ देते हैं और लोग इससे उभर नहीं पाते हैं। भारत में भी लोगों ने इस ‘मोये-मोरे’ को अपने दर्द को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया है। लेकिन अलग अंदाज में और काफी फनी तरीके से। इसी का नतीजा है कि आज इस गाने पर लाखों रील्स बन चुके हैं और करोड़ों लोगों तक ये पहुंचा भी है।