newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम की मानहानि के केस में राहुल गांधी के लिए आगे का रास्ता क्या? यहां जानिए

कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जनसभा की थी। इस जनसभा में राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आखिर सभी चोरों के नाम मोदी क्यों होते हैं। उन्होंने ललित मोदी, नीरव मोदी और पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया था। राहुल ने ये भी कहा था कि और ऐसे खोजोगे, तो तमाम मोदी मिल जाएंगे।

गांधीनगर। मोदी सरनेम मानहानि मामले में पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई। इस सजा की वजह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई। बतौर सांसद जो सरकारी बंगला मिला था, उसे भी खाली करना पड़ा। राहुल गांधी ने सजा पर स्टे लेने के लिए सूरत के सेशंस कोर्ट में अर्जी दी। जिसे आज कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब सवाल ये उठ रहा है कि राहुल गांधी के सामने आगे का रास्ता क्या है? क्या उनको अब सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाना होगा? इन सवालों का जवाब तो भविष्य में ही मिलेगा, लेकिन अब राहुल गांधी को सूरत सेशंस कोर्ट के आदेश को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती देनी होगी।

कांग्रेस के दिग्गज वकील अभिषेक मनु सिंघवी और अन्य नेता आज शाम करीब 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे के कदम की जानकारी देंगे। फिलहाल यही पता चला है कि राहुल गांधी की तरफ से कल गुजरात हाईकोर्ट में सेशंस कोर्ट के आदेश को चुनौती देने की अर्जी दाखिल की जाएगी। राहुल के वकील इस अर्जी पर जल्दी सुनवाई की मांग भी गुजरात हाईकोर्ट से करेंगे। अगर हाईकोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर स्टे मिल जाता है, तो उनकी संसद सदस्यता वापस होगी। अगर गुजरात हाईकोर्ट भी सजा को बरकरार रखता है, तो राहुल गांधी के पास अंतिम विकल्प सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाने का ही रह जाएगा। कुल मिलाकर ये इतना आसान नहीं है और लंबी कानूनी जंग लड़नी पड़ सकती है। खास बात ये है कि अगर सजा पर रोक न लगी, तो राहुल गांधी 6 साल चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। ऐसे में उनके राजनीतिक करियर पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

rahul gandhi

बता दें कि कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जनसभा की थी। इस जनसभा में राहुल गांधी ने बयान दिया था कि आखिर सभी चोरों के नाम मोदी क्यों होते हैं। उन्होंने ललित मोदी, नीरव मोदी और पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया था। राहुल ने ये भी कहा था कि और ऐसे खोजोगे, तो तमाम मोदी मिल जाएंगे। इसी पर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत में मानहानि का केस किया था। बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने भी राहुल पर इसी मामले में पटना में मानहानि का केस कर रखा है।