newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Is Vantara In Hindi? : क्या है वनतारा? जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद किया दौरा

What Is Vantara In Hindi? : पीएम मोदी ने जानवरों के प्रति अपने प्यार और स्नेह को दिखाते हुए वनतारा में शेर के शावकों को बोतल से दूध पिलाया और अन्य जीवों को दुलारते नजर आए। प्रधानमंत्री ने वनतारा में वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में जिले में वनतारा का दौरा और उद्घाटन किया। वनतारा दुनिया का सबसे बड़ा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पहल पर वनतारा की शुरुआत की गई है। जामनगर जिले में 3 हजार एकड़ के क्षेत्रफल में इसे बनाया गया है। यहां पर बहुत सी विलुप्तप्राय प्रजातियों के वन्यजीवों का संरक्षण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जानवरों के प्रति अपने प्यार और स्नेह को दिखाते हुए वनतारा में शेर के शावकों को बोतल से दूध पिलाया और अन्य जीवों को दुलारते नजर आए।

वनतारा 2,000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है। पीएम मोदी ने वनतारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र में विभिन्न सुविधाओं के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने वनतारा में वन्यजीव अस्पताल का भी दौरा किया और पशु चिकित्सा सुविधाओं को देखा। यहां के अस्पताल में पशुओं के लिए एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू और अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा आदि सहित कई विभाग भी हैं।

पीएम मोदी ने वनतारा में बड़ा अजगर, दो सिर वाला अनोखा सांप, दो सिर वाला कछुआ, बड़े आकार का ऊदबिलाव और बोंगो (मृग) भी देखे। कुछ समय पहले अनंत अंबानी ने अपने इस वनतारा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वनतारा दो शब्दों से मिलकर बना है वन और तारा। इसका मतलब है कि ‘जंगल का तारा’। वनतारा में शेर, हाथी, दरियाई घोड़े से लेकर दुनियाभर के अलग अलग हिस्सों में पाए जाने वाले छोटी से छोटी प्रजाति के भी बहुत से वन्यजीव हैं। इससे पहले विश्व वन्यजीव दिवस पर कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने गिर वन्यजीव अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद उठाया था। इस दौरान उन्होंने खुद कैमरे से वन्यजीवों की फोटो ली थीं।