newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Albela Khatri Poem on Modi: 23 साल पहले PM मोदी के बारे में हास्य कवि की कही बातें सच साबित हो रहीं

Albela Khatri Poem on Modi: सोशल मीडिया पर 23 साल पुराने एक कवि सम्मेलन का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें दिवंगत कवि अलबेला खत्री मौजूदा प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक कविता गा रहे हैं और हैरानी वाली बात ये है कि अपनी इस कविता में अलबेला खत्री ने मोदी के लिए जो कुछ भी कहा वो आज भी शब्दश: सार्थक है, प्रासंगिक है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 9 सालों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की एक ताकतवर सियासी शख्सियत के तौर पर उभरे हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता होने के साथ ही वो भारत में राष्ट्रवाद की धुरी पर राजनीति करने वाली बीजेपी का वो चेहरा भी हैं जिनके कद और जिनकी टक्कर में दूर दूर तक कोई दिखाई नहीं देता। विपक्ष कोशिशें तो हर चंद करता है लेकिन फिर भी आज की तारीख में जो सर्वे और चुनावी नतीजे सामने आते हैं वो ये बताने के लिए काफी हैं कि मोदी का विकल्प सियासत में अभी दूर की कौड़ी है। अब पीएम मोदी 2024 के महासमर की तैयारी में जुटे हैं। अपने 9 साल के कामों का लेखा जोखा जनता के सामने लेकर वो सत्ता की हैट्रिक लगाने का संकल्प ले चुके हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर 23 साल पुराने एक कवि सम्मेलन का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें दिवंगत कवि अलबेला खत्री मौजूदा प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक कविता गा रहे हैं और हैरानी वाली बात ये है कि अपनी इस कविता में अलबेला खत्री ने मोदी के लिए जो कुछ भी कहा वो आज भी शब्दश: सार्थक है, प्रासंगिक है। फिल्म हम आपके हैं कौन के मशहूर गाने की तर्ज पर उन दिनों कवि अलबेला खत्री ने हाय राम मोदी का है ज़माना शीर्षक वाली एक कविता सुनाई थी और उस वक्त तब के सीएम मोदी खुद वहां मौजूद थे।

pm modi

इस कविता में अलबेला खत्री मोदी के लिए कहते हैं कि नामुमकिन है इसको हटाना, हाय राम मोदी का है ज़माना। आगे वो कहते हैं कि षड्यंत्र कोई भी नहीं काम आया, कदम इनके कोई नहीं रोक पाया..है पास इनके हर दर्द का बाम देखो..किया कितना तगड़ा ये एक काम देखो..अकेले के दम पर है बाजी जिताई एएमसी इलेक्शन का परिणाम देखो। पीएम मोदी के बारे में आज भी ये बातों को आप एकदम सही कह सकते हैं क्योंकि अकेले खुद के चेहरे के दम पर ही वो बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जिताकर ले गए। इसके बाद फिर आगे अलबेला खत्री मोदी के सीएम रहने के दौरान किए गए कच्छ और भुज में पानी पहुंचाने जैसे उल्लेखनीय कामों का जिक्र अपनी इस कविता में करते हैं। सोशल मीडिया पर खत्री की ये कविता चर्चा का विषय बनी हुई है, लोग इसे शेयर कर रहे हैं साथ ही पीएम मोदी की इतने साल बाद भी वैसी ही छवि को लेकर भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यहां आपको हास्य कवि अलबेला खत्री के बारे में भी आपको बता दें कि वो मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले थे। बाद में वो सूरत में परिवार के साथ स्थायी तौर पर बस गए थे। कुछ समय के लिए उन्होंने मुंबई में पत्रकारिता भी की। हास्य कवि के रूप में उन्हें पहचान सूरत पहुंचने के बाद मिली। उन्होंने टीवी चैनल के लॉफ्टर चैलेंज में भी हिस्सा लिया और चैंपियन भी बने। आज से 9 साल पहले फेफड़ों की गंभीर बीमारी के कारण अलबेला खत्री का निधन हो गया था।