newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Was Dramatic Performance Act In Hindi? : क्या था ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट? जिसका जिक्र कर पीएम नरेंद्र मोदी ने लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर साधा निशाना

What Was Dramatic Performance Act In Hindi? : NXT कॉन्क्लेव 2025 में नरेंद्र मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत पर आज पूरी दुनिया की नजर है। पूरी दुनिया से लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं। आज भारत दुनिया का वो देश है जहां ‘पॉजिटिव न्यूज’ लगातार क्रिएट हो रही है, न्यूज ‘मैन्यूफैक्टर’ नहीं करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अंग्रेज़ों ने 150 साल पहले एक कानून बनाया था-ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट। तब अंग्रेज चाहते थे कि ड्रामा और थिएटर का उपयोग उनके खिलाफ ना हो। इस कानून में प्रावधान था कि अगर पब्लिक प्लेस में 10 लोग डांस करते हुए मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मतलब है कि अगर शादी के दौरान बारात में 10 से ज़्यादा लोग नाच रहे हैं तो पुलिस दूल्हे के साथ-साथ सबको गिरफ़्तार कर सकती थी। ये कानून आज़ादी के 75 साल बाद तक लागू था। हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया।

पीएम बोले, मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ कहना नहीं है, यहां बैठे भी हैं लेकिन मुझे तो ये लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे? ये लोग जो आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, पीआईएल के ‘ठेकेदार’ बने फिरते हैं, ये लोग क्यों चुप थे? तब उन्हें लिबर्टी की चिंता क्यों नहीं थी? प्रधानमंत्री ने कहा, अगर आज कोई बोले मोदी ऐसा कानून बनाता तो सोचो क्या होता? भले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ऐसी कोई झूठी सूचना फैला दें कि मोदी ऐसा कानून बनाने वाला है तो ‘ये लोग आग लगा देते, मोदी के बाल नोच लेते’। लेकिन, यह हमारी सरकार है जिसने जिसने गुलामी के कालखंड के कानून को खत्म किया है।

नरेंद्र मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत पर आज पूरी दुनिया की नजर है। पूरी दुनिया से लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं। आज भारत दुनिया का वो देश है जहां ‘पॉजिटिव न्यूज’ लगातार क्रिएट हो रही है, न्यूज ‘मैन्यूफैक्टर’ नहीं करना पड़ रहा है। वह भारत जिसने कभी दुनिया को शून्य की अवधारणा दी थी, अब अनंत नवाचार की भूमि बन रही है। आज, भारत न केवल नवाचार कर रहा है, बल्कि ‘इंडोवेट’ भी कर रहा है – जिसका अर्थ है भारतीय तरीके से नवाचार करना। इंडोवेट के माध्यम से, हम ऐसे समाधान बना रहे हैं जो किफायती, सुलभ और अनुकूलनीय हैं। हमने इन समाधानों को सीमित नहीं किया है बल्कि उन्हें पूरी दुनिया के लिए पेश किया है।

पीएम मोदी ने कहा, जब दुनिया को एक सुरक्षित और लागत प्रभावी डिजिटल भुगतान प्रणाली की आवश्यकता थी, हमने यूपीआई की शुरुआत की। मैं प्रोफेसर कार्लोस मोंटेस को सुन रहा था, जो यूपीआई की लोगों के अनुकूल तकनीक से बेहद प्रभावित थे।

पीएम बोले, दस साल पहले, आईटीआर दाखिल करना एक आम व्यक्ति के लिए बेहद मुश्किल था। आज, आप अपना आईटीआर मिनटों में दाखिल कर सकते हैं और रिफंड कुछ ही दिनों में सीधे आपके खाते में जमा हो जाता है। अब, संसद में आयकर कानूनों को सरल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। हमने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है।