
नई दिल्ली। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अंग्रेज़ों ने 150 साल पहले एक कानून बनाया था-ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट। तब अंग्रेज चाहते थे कि ड्रामा और थिएटर का उपयोग उनके खिलाफ ना हो। इस कानून में प्रावधान था कि अगर पब्लिक प्लेस में 10 लोग डांस करते हुए मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मतलब है कि अगर शादी के दौरान बारात में 10 से ज़्यादा लोग नाच रहे हैं तो पुलिस दूल्हे के साथ-साथ सबको गिरफ़्तार कर सकती थी। ये कानून आज़ादी के 75 साल बाद तक लागू था। हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया।
#WATCH | Delhi | “…Had Modi brought such a law (Dramatic Performances Act), just think what would have happened. Even if trolls on social media spread any such false information – ‘ye log aag laga dete, Modi ke baal noch lete’. But, it’s our govt which has abolished this law… https://t.co/b6Krp8wEDc pic.twitter.com/yg5zxJqtS1
— ANI (@ANI) March 1, 2025
पीएम बोले, मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ कहना नहीं है, यहां बैठे भी हैं लेकिन मुझे तो ये लुटियंस जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे? ये लोग जो आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, पीआईएल के ‘ठेकेदार’ बने फिरते हैं, ये लोग क्यों चुप थे? तब उन्हें लिबर्टी की चिंता क्यों नहीं थी? प्रधानमंत्री ने कहा, अगर आज कोई बोले मोदी ऐसा कानून बनाता तो सोचो क्या होता? भले ही सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ऐसी कोई झूठी सूचना फैला दें कि मोदी ऐसा कानून बनाने वाला है तो ‘ये लोग आग लगा देते, मोदी के बाल नोच लेते’। लेकिन, यह हमारी सरकार है जिसने जिसने गुलामी के कालखंड के कानून को खत्म किया है।
VIDEO | Speaking at NXT Conclave in Delhi, PM Modi (@narendramodi) says, “The entire world has eyes over India of the 21st century, and people from the entire world want to come to India to know us. India, at present, is a country where ‘positive news’ is being created… pic.twitter.com/2IrQw7YUim
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2025
नरेंद्र मोदी ने कहा, 21वीं सदी के भारत पर आज पूरी दुनिया की नजर है। पूरी दुनिया से लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं। आज भारत दुनिया का वो देश है जहां ‘पॉजिटिव न्यूज’ लगातार क्रिएट हो रही है, न्यूज ‘मैन्यूफैक्टर’ नहीं करना पड़ रहा है। वह भारत जिसने कभी दुनिया को शून्य की अवधारणा दी थी, अब अनंत नवाचार की भूमि बन रही है। आज, भारत न केवल नवाचार कर रहा है, बल्कि ‘इंडोवेट’ भी कर रहा है – जिसका अर्थ है भारतीय तरीके से नवाचार करना। इंडोवेट के माध्यम से, हम ऐसे समाधान बना रहे हैं जो किफायती, सुलभ और अनुकूलनीय हैं। हमने इन समाधानों को सीमित नहीं किया है बल्कि उन्हें पूरी दुनिया के लिए पेश किया है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends the NXT Conclave at Bharat Mandapam
PM Modi says, “Friends, the India that once gave the world the concept of zero is now becoming the land of infinite innovation. Today, India is not just innovating but also ‘Indovate’—meaning… pic.twitter.com/DRk3tjbkYo
— IANS (@ians_india) March 1, 2025
पीएम मोदी ने कहा, जब दुनिया को एक सुरक्षित और लागत प्रभावी डिजिटल भुगतान प्रणाली की आवश्यकता थी, हमने यूपीआई की शुरुआत की। मैं प्रोफेसर कार्लोस मोंटेस को सुन रहा था, जो यूपीआई की लोगों के अनुकूल तकनीक से बेहद प्रभावित थे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends the NXT Conclave at Bharat Mandapam
PM Modi says, “When the world needed a secure and cost-effective digital payment system, we introduced UPI. I was listening to Professor Carlos Montes, who was highly impressed by UPI’s… pic.twitter.com/Y8BqhZvFNF
— IANS (@ians_india) March 1, 2025
पीएम बोले, दस साल पहले, आईटीआर दाखिल करना एक आम व्यक्ति के लिए बेहद मुश्किल था। आज, आप अपना आईटीआर मिनटों में दाखिल कर सकते हैं और रिफंड कुछ ही दिनों में सीधे आपके खाते में जमा हो जाता है। अब, संसद में आयकर कानूनों को सरल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। हमने 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi attends the NXT Conclave at Bharat Mandapam
PM Modi says, “Ten years ago, filing an ITR was extremely difficult for a common person. Today, you can file your ITR within minutes, and refunds are directly deposited into your account within a few… pic.twitter.com/A1aLNYFAgT
— IANS (@ians_india) March 1, 2025