newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: भजन लाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, तो वसुंधरा राजे ने कही ये बात

Rajasthan: आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने ब्राह्मणों को साधने के मकसद से भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी है। आज उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी शासित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने ब्राह्मणों को साधने के मकसद से भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी है। आज उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी शासित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। उधर, भजन लाल शर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य भजन लाल बीजेपी को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर नरेंद्र मोदी एवं सुश्री कुमारी दीया को हार्दिक शुभकामनाएं। राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है। विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी।

भजन लाल शर्मा के अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री और पर्यवेक्षक राजस्थान सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में भजन लाल शर्मा को सीएम पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया गया था।

हालांकि, भजन लाल शर्मा का नाम चर्चा में नहीं था। चर्चा में दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल था, लेकिन बीजेपी ने इन सभी चर्चाओं को सिरे से खारिज कर मुख्यमंत्री पद को लेकर एक ऐसे नाम पर मुहर लगाई, जिसे लेकर दूर-दूर तक चर्चा नहीं थी, लेकिन विधायक दल की बैठक में वुसंधरा राजे ने बतौर प्रस्तावक भजन लाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया, जिस सभी ने सर्वसम्मति से मुहर लगाई।