newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: स्कूल में बच्चों ने पढ़ी नमाज, तो प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन, फिर..!

Lucknow: आपको बता दें कि यह पूरा मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार के सज्ञान में आया है, जिसके बाद उन्होंने खुद जाकर स्कूल की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया है, जिसमें उन्होंने कई विसंगतियों को रेखांकित कर मामले की जांच का आदेश दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक सरकारी स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी प्रकाश में आया है। वीडियो प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों को प्रशासन द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में समुदाय विशेष के बच्चों की संख्या ज्यादा है, जिसे ध्यान में रखते हुए नमाज अदा की गई और उसका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया।

वहीं, जैसे ही मामला प्रकाश में आया, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और आपत्ति जताई। लोगों ने मांग की थी कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है। ऐसे में यहां किसी भी प्रकार की मजहबी प्रथा को अंजाम देना बिल्कुल भी उचित नहीं है। पुलिस-प्रशासन को इस पर सख्त संज्ञान लेना चाहिए। हालांकि, अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले आपको इसके बारे में और विस्तार से जानकारी इस रिपोर्ट में देते हैं।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार के सज्ञान में आया है, जिसके बाद उन्होंने खुद जाकर स्कूल की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया है, जिसमें उन्होंने कई विसंगतियों को रेखांकित कर मामले की जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में स्कूल इंचार्ज मीरा यादव, सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा और शिक्षा मित्र ममता मिश्रा को दोषी पाया गया है, जिनके खिलाफ प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उधर, शिक्षा निदेशालय ने प्रथमदृष्टया मामले को संज्ञान में लेने के बाद स्कूल प्रभारी मीरा यादव को निलंबित कर दिया है। उन्हें ब्लॉक संसाधन का प्रभार सौंपा गया है।

उधर, जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसके निर्देश पर स्कूल में नमाज पढ़ने की कोशिश की गई और ऐसा करके आखिर क्या संदेश देने की कोशिश की जा रही थी। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।