newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra: एथिक्स कमेटी गंदे सवाल पूछ रही…’, जब रिपोर्टर को अपनी बड़ी-बड़ी आंखें दिखाने लगीं महुआ मोइत्रा, कह दी ऐसी बात

अब महुआ से पूछताछ पूरी हो चुकी है। उनसे कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक पूछताछ की गई। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, महुआ से ज्यादातर सवाल व्यापारी दर्शन हीरानंदानी और वरिष्ठ अधिवक्ता अनंत देहाद्राही को लेकर पूछे गए।

नई दिल्ली। कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुईं। जहां उनसे दो पालियों में पूछताछ हुई। उनसे व्यापारी दर्शन हीरानंदानी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनंत देहाद्राही को लेकर पूछताछ की गई। पहली पाली की पूछताछ में महुआ ने जांच अधिकारियों से कहा कि बेवजह मेरी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करने की कोशिश की जा रही है, तो इस पर एथिक्स कमेटी ने कहा कि हमें आपकी निजी जिंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं है। हमें सिर्फ आपके ऊपर लगे गंभीर आरोपों को लेकर पूछताछ करनी है, तो इस पर टीएमसी सांसद ने कहा कि यह सभी आरोप राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित हैं, तो इस पर एथिक्स कमेटी ने कहा कि यह हम तय करेंगे।

वहीं, अब महुआ से पूछताछ पूरी हो चुकी है। उनसे कई मुद्दों पर विस्तारपूर्वक पूछताछ की गई। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, महुआ से ज्यादातर सवाल व्यापारी दर्शन हीरानंदानी और वरिष्ठ अधिवक्ता अनंत देहाद्राही को लेकर पूछे गए। बता दें कि दर्शन हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा के बीच पहले कभी दोस्ताना ताल्लुकात थे, लेकिन बाद में कुत्ते के विवाद को लेकर दोनों के बीच रिश्ता इस कदर बिगड़ गया कि अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं। अब दोनों ही एक-दूसरे को कतई नहीं सुहाते हैं। ध्यान दें, महुआ के खिलाफ सबसे पहले शिकायत भी अनंत देहाद्राही ने सीबीआई में दर्ज कराई थी, जिसके बाद बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने महुआ पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर उनके हित में संसद में सवाल पूछे जाने का आरोप लगाया। इसी मामले में बीते 30 अक्टूबर को महुआ समन जारी किया गया था। इसी मामले में आज महुआ से दो पालियों में पूछताछ हुई।

एथिक्स कमेटी के समक्ष पेश हुई महुआ मोइत्रा जब ईडी दफ्तर से बाहर आई, तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया। इस बीच उनसे मामले को लेकर कई तरह के सवाल किए गए थे, लेकिन महुआ ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके विपरीत उन्होंने तमतमाते हुए एक रिपोर्टर अपनी बड़ी आंखें दिखाते हुए कहा कि देखो क्या तुम्हें मेरी आंखों में आंसू दिख रहा है। नहीं दिख रहा होगा, क्योंकि मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है और मैं हर प्रकार के जांच का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं। बता दें कि इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग – अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आप नीचे इस वीडियो को देख सकते हैं। आइए, अब आगे हम आपको जरा ये पूरा माजरा विस्तार से बता देते हैं।

nishikant dubey and mahua moitra

दरअसल, बीते दिनों केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर उनके हित में संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। हालांकि, मोइत्रा ने बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था और कहा था कि वो लगातार संसद गोतम अदानी को लेकर केंद्र से सवाल पूछ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर निशाना बना रही है, लेकिन वो हर प्रकार के जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इस दौरान अमरोहा से बीजेपी सांसद सहित अन्य विपक्षी नेता महुआ मोइत्रा को समर्थन देने संसद पहुंचे थे। ऐसे में जांच एजेंसी आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।