newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heeraba Modi Passes Away: जब पीएम मोदी की मां हीरा बा पहली बार आईं थी मंच पर, बेटे को तिलक लगाती तस्वीर आई सामने

वहीं, मां हीरा बा के निधन के बाद पीएम मोदी के अर्काव पर एक पोस्ट सार्वजनिक हुआ है, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मां हीरा बा नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि मां हीरा बा अपने बेटे नरेंद्र मोदी को माथे पर तिलक लगा रही है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। गत दिनों उन्हें अहमदाबाद स्थित मेहता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई थी। खुद पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने भी मीडिया से बातचीत के क्रम में मां हीरा बा की हालत स्थिर बताई थी। खुद पीएम मोदी अपनी मां से भेंट करने पहुंचे थे, लेकिन आज सुबह एकाएक मां हीरा बा के निधन की खबर ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया। मां हीरा बा के निधन की खबर से खुद पीएम मोदी शोक संतृप्त हैं। राजनीतिक जगत से जुड़े सभी लोगों ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी की मां का अहमदाबाद में अंतिम संस्कार किया गया। पीएम मोदी ने खुद उन्हें मुखाग्नि दी। इस बीच परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। मां के निधन के बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं, लेकिन खबर है कि वो कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

बता दें कि इसी साल गत 4 जून को पीएम मोदी की मां हीरा बा 100 साल की हुई थीं। पीएम मोदी का अपनी मां से विशेष लगाव था। वे कई मौकों पर अपनी मां से भेंट किया करते थे। हाल ही में वे गुजरात चुनाव से पहले अपनी मां से भेंट करने पहुंचे थे। बता दें कि जब मां हीरा बा इस साल गत 4 जून को 100 वर्ष की हुई थीं, तो प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक ब्लॉग साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपनी मां द्वारा किए गए संघर्षों को सार्वजनिक किया था। ब्लॉग में उन्होंने बताया था कि आज की तारीख में वो अपनी जिंदगी जिस किसी भी मुकाम पर हैं, इसका पूरा श्रेय अगर किसी को जाता है, तो वो उनकी मां हीरा बा हैं। हीरा बा ने बताया कि उनका अपनी मां से विशेष लगाव है।

वहीं, मां हीरा बा के निधन के बाद पीएम मोदी के अर्काव पर कुछ तस्वीरें सार्वजनिक हुईं हैं, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मां हीरा बा नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मां हीरा बा अपने बेटे नरेंद्र मोदी को माथे पर तिलक लगा रही हैं। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब पीएम मोदी अपनी एकता यात्रा को संपन्न कर अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां मां हीरा बा ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया था। एकता यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा झंडा भी फहराया था।

श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर लौटने के बाद मां हीरा बा ने बेटे का टीका किया था।

यह पल पीएम मोदी के लिए भावुक था, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने खुद एक साक्षात्कार के दौरान किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पल मेरे लिए इसलिए भावुक था, क्योंकि उस वक्त फगवाड़ा में हमला हुआ था, जिसमें कुछ लोग मारे गए थे। जिसके बाद मुझे दो लोगों का फोन मेरे पास आया था, जिमसें से एक मेरी मां और दूसरे अक्षयधाम मंदिर के प्रमुख श्रद्धेय धाम का फोन आया था, जब इन दोनों ने मेरा हाल चाल जान लिया तो इन्हें तसल्ली हुई। बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी इस किस्सा का जिक्र कर मर्तबा कर चुके हैं।