नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में 23,300 करोड़ रुपये की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस दौरान पीएम ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करते हुए देश के 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ ट्रांसफर किए। इससे पहले मोदी वासिम में पोहरादेवी के जगदम्बा माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक ढोल पर हाथ आजमाया। मोदी ने जिस शानदार तरीके से ढोल बजाया वहां मौजूद लोग खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके।
In Washim, tried my hand at the Nangara, which has a very special place in the great Banjara culture. Our Government will make every possible effort to make this culture even more popular in the times to come. pic.twitter.com/snsZXobZLT
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस भी मौजूद रहे। मोदी ने बंजारा समाज को संबोधित करते हुए कहा, जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है। हमारे बंजारा समाज ने भारत के सामाजिक जीवन में, भारत की निर्माण यात्रा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।
Watch: PM Modi performs darshan at the Jagdamba Mata Temple in Poharadevi, Washim, Maharashtra pic.twitter.com/f6x1aJEsrz
— IANS (@ians_india) October 5, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, संस्कृति, आध्यात्म, राष्ट्र रक्षा, व्यापार हर क्षेत्र में इस समाज के महापुरुषों ने देश के लिए क्या कुछ नहीं किया। राजा लखी शाह बंजारा ने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। संत सेवालाल महाराज, स्वामी हाथीराम जी, संत ईश्वरसिंह बापू जी, संत डा. रामराव बापू महाराज, संत लक्ष्मण चैतन्य बापू जी हमारे बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिए जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी। पीढ़ी दर पीढ़ी सैंकड़ों और हजारों वर्ष से यह समुदाय भारत की संस्कृति और परम्पराओं को सहेजता और संवारता आया है।
#WATCH वाशिम, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/KgHaykuU7f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला। महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार यहां के किसानों को दोहरा लाभ दे रही है। पोहरादेवी के आशीर्वाद से मुझे अभी लाड़की बहन योजना की लाभार्थियों की मदद करने का अवसर मिला है, यह योजना नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा रही है।
महाराष्ट्र: वाशिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है। बंजारा समाज ने भारत के सामाजिक जीवन में भारत की निर्माण यात्रा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है…।” pic.twitter.com/8sg2BZjpSH
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 5, 2024