newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Played Drums In Jagdamba Mata Temple : जब पीएम नरेंद्र मोदी ने जगदम्बा माता मंदिर में बजाया ढोल, खूब पसंद किया जा रहा वीडियो

PM Narendra Modi Played Drums In Jagdamba Mata Temple : महाराष्ट्र के वाशिम में मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। इसके बाद मोदी ने कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित 23,300 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करते हुए देश के 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ ट्रांसफर किए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में 23,300 करोड़ रुपये की कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस दौरान पीएम ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करते हुए देश के 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,000 करोड़ ट्रांसफर किए। इससे पहले मोदी वासिम में पोहरादेवी के जगदम्बा माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक ढोल पर हाथ आजमाया। मोदी ने जिस शानदार तरीके से ढोल बजाया वहां मौजूद लोग खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक सके।

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस भी मौजूद रहे। मोदी ने बंजारा समाज को संबोधित करते हुए कहा, जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है। हमारे बंजारा समाज ने भारत के सामाजिक जीवन में, भारत की निर्माण यात्रा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, संस्कृति, आध्यात्म, राष्ट्र रक्षा, व्यापार हर क्षेत्र में इस समाज के महापुरुषों ने देश के लिए क्या कुछ नहीं किया। राजा लखी शाह बंजारा ने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। संत सेवालाल महाराज, स्वामी हाथीराम जी, संत ईश्वरसिंह बापू जी, संत डा. रामराव बापू महाराज, संत लक्ष्मण चैतन्य बापू जी हमारे बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिए जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी। पीढ़ी दर पीढ़ी सैंकड़ों और हजारों वर्ष से यह समुदाय भारत की संस्कृति और परम्पराओं को सहेजता और संवारता आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला। महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार यहां के किसानों को दोहरा लाभ दे रही है। पोहरादेवी के आशीर्वाद से मुझे अभी लाड़की बहन योजना की लाभार्थियों की मदद करने का अवसर मिला है, यह योजना नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा रही है।