
धनबाद। झारखंड के धनबाद से एक स्कूली छात्रा के अध्यापक द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची थी, जिसके बाद गुस्साए टीचर ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था। इसी मारपीट से आहत होकर छात्रा ने ये बड़ा कदम उठा लिया। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया। वहीं आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी भी आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
झारखंड धनबाद में सेंट जेवियर्स स्कूल में बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर शिक्षिका ने एतराज जताते हुए छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया।
शिक्षिका के इस व्यवहार से आहत 10वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
छात्रा ने पुलिस के नाम सुसाइड नोट लिखकर अपने यूनिफार्म में रखा था, जिसे बरामद किया गया। pic.twitter.com/zvHlyhkhBf
— Sudhir Mishra ?? (@Sudhir_mish) July 12, 2023
वहीं इस घटना पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट करके लिखा, धनबाद में बिंदी लगाकर स्कूल जाने पर पिटाई किए जाने से आहत एक छात्रा के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली है। हमने फौरन घटना का संज्ञान लिया है और इस पूरे मामले पर अधिक जांच के लिए हमने एक टीम धनबाद के लिए रवाना की है।
आत्महत्या से पहले लड़की ने छोड़ा सुसाइड नोट-
गौर करने वाली बात ये है कि ये घटना धनबाद के तेतुलमारी इलाके में घटित हुई है। जानकारी के अनुसार जिस अध्यापक ने छात्रा को थप्पड़ मारा था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा धनबाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के मुताबिक ये स्कूल सीबीएससी से भी एफिलिएटेड नहीं था। धनबाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने प्रियांक कानूनगो को जवाब देते हुए कहा कि मैंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी है।