
नई दिल्ली। देश में रोजाना चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। अभी दिल्ली का आफताब और श्रद्धा वाला मामला ठंडा नहीं हुआ कि अब उत्तर प्रदेश से ऐसा ही दिल दहला लेने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एक संदिग्ध ट्राली बैग मिला, जिसमें से लड़की का शव बरामद हुआ है। लड़की की पहचान आयुषी यादव के तौर पर हुई है जिसकी उम्र 21 साल है और वो दिल्ली की रहने वाली थी। परिवार ने बीते कल लड़की की पहचान की है। पुलिस मामले को ऑनर किलिंग का मामला बता रही है।
पिता पर लगा हत्या का आरोप
पुलिस ने आयुषी के पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे लगातार मामले की पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि आयुषी के पिता ने ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर , सूटकेस में डालकर मथुरा इलाके में फेंका है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की 17 नवंबर को अपने घर से निकली थी और अगले दिन खून में लथपथ उसका शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है और मामले की जांच कर रही है कि युवती यहां तक कैसे पहुंची।
दिल्ली की रहने वाली थी मृतका
युवती की पहचान आयुषी यादव के तौर पर हुई है जो गली नंबर-65, गांव मोड़बंद, थाना बदरपुर (दिल्ली) की रहने वाली है। शव की पहचान के लिए पुलिस की टीम युवती के घर भी पहुंची थी, जहां मां और बेटे ही मिले। पिता दो दिन से फरार था। पुलिस को लीड मिली की मामला ऑनर किलिंग का है और हत्या के पीछे पिता का ही हाथ है। मां ने बेटी के शव की पहचान की लेकिन इसे सिवा कुछ नहीं बताया। युवती का पिता पुलिस की हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस हथियार से हत्या की गई है वो कहां है।