newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

When There Was A Fight Between Deers Of India and Pakistan! : जब आपस में लड़ने को आमादा हुए भारत और पाकिस्तान के हिरण!

When There Was A Fight Between Deers Of India and Pakistan! : सोशल मीडिया पर वायरल दो हिरणों की लड़ाई वाला यह वीडियो राजस्थान के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर का बताया जा रहा है। लोग इस वीडियो को भारत और पाकिस्तान की जंग से जोड़ते हुए तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया भी बड़ी अनोखी है। यहां रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार तो वायरल वीडियो तथ्यात्मक होता है मगर कई बार कुछ वीडियो जिनका कोई मतलब भी नहीं होता बिना किसी बात के बस वायरल हो जाते हैं। ऐसे वायरल वीडियो का लोग अपने हिसाब से अलग-अलग मतलब भी निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो हिरण एक-दूसरे से लड़ते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि इन दोनों हिरणों के बीच लोहे की एक मोटी जाली की दीवार है। इस वीडियो को राजस्थान के भारत और पाकिस्तान बॉर्डर का बताया जा रहा है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत और पाकिस्तान के बीच जंग से जोड़कर मजे ले रहे हैं।

इस वीडियो में पहले एक हिरण लोहे की जाली पर टक्कर मारता है तो दूसरा हिरण पीछे हट जाता है, फिर जब दूसरा हिरण जाली से अपना सिर टकराता है तो पहला वाला हिरण पीछे हट जाता है। अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। हरि राम कुमावत नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, देखो विनोद सर इन मूक प्राणियों को भी पता हैं कि पाकिस्तान अपना दुश्मन है। मुकेश कुमार तिवारी नाम के एक अन्य यूजर ने इस वीडियो के जरिए कांग्रेस को लपेटते हुए लिखा, यही असली देश प्रेम है।

इस वीडियो को कांग्रेस और उसके गठबंधन को दिखाया जाना चाहिए ताकि वो देशप्रेमी हिरण से कुछ सीखें, गाय काटकर और देश को नीचा दिखाने की जुर्रत ना करें। राजनीतिक फटकारा नाम के एक अन्य यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, बॉर्डर पर जंग छिड़ गई है। वरुण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि भारत का हिरण भी पाकिस्तान को हरा सकता है। भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद।