newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanpur Mayor Pramila Pandey Got Angry : अधिकारी ने दिखाई पुरानी रिपोर्ट तो कानपुर की ‘अम्मा’ का फूटा गुस्सा, फेंक दी फाइल

Kanpur Mayor Pramila Pandey Got Angry : कानपुर नगर निगम ऑफिस में मेयर प्रमिला पांडेय नाला सफाई पर अधिकारियों की बैठक ले रही थीं। इस बीच जोन-3 के अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने उनको मार्च की रिपोर्ट जून की बताकर दिखा दी, जिस पर मेयर भड़क गईं।

नई दिल्ली। यूपी के कानपुर में ‘अम्मा’ के नाम से विख्यात शहर की मेयर प्रमिला पाण्डेय अपनी कार्य शैली के चलते अक्सर खबरों में रहती हैं। कभी वो अचानक ही शहर में निकलकर विकास कार्यों का जायजा लेने लगती हैं तो कभी सड़क किनारे हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू कर देती हैं। आज फिर मेयर प्रमिला पाण्डेय अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल कानपुर नगर निगम ऑफिस में मेयर प्रमिला पांडेय नाला सफाई पर अधिकारियों की बैठक ले रही थीं। इस बीच जोन-3 के अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने उनको मार्च की रिपोर्ट जून की बताकर दिखा दी, जिससे मेयर ने गुस्से में आकर फाइल फेंक दी।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुना जा सकता है जब अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने मेयर को पुरानी फाइल दिखाई तो वो भड़क गईं और फाइल फेकते हुए उन्होंने कहा, बुद्धू समझता है। मेयर ने अभियंता से पूछा कि इसमें निरीक्षण करते हुए तुम्हारी कोई फोटो है? इस बारे में जब मेयर प्रमिला पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने नालों की सफाई और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों की बैठक बुलाई, लेकिन किसी भी अधिकारी के पास उचित जानकारी नहीं थी।

मेयर ने कहा, कोई भी अधिकारी धूप में बाहर निकल निरीक्षण नहीं करना चाहता। सब एसी में बैठकर काम करना चाहते हैं। मेयर ने बताया कि मैंने दो महीने पहले नाला सफाई और सिल्ट हटवाने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक शहर के नाले साफ नहीं हुए हैं। मेयर ने कहा कि सभी विभागों की मिली भगत है, स्वास्थ्य विभाग कहता है कि हमारा काम तो काफी हद तक पूरा हो चुका है, इंजीनियर विभाग की वजह से काम रुका है, वहीं इंजीनियर विभाग स्वास्थ्य विभाग पर आरोप मढ़ता है इसीलिए आज मैंने दोनों विभागों की बैठक बुलाई।