PM Modi in Himachal: जब हिमाचल में काफिला रोक बच्चों से मिले प्रधानमंत्री, लगे मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे

PM Modi in Himachal: दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमचाल प्रदेश के सोलन और सुंदरनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों से जनसभा में आए लोगों को वाकिफ कराया, तो वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

सचिन कुमार Written by: November 5, 2022 6:21 pm

नई दिल्ली। आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ चुके हैं। चुनाव आयोग दोनों ही चुनावी सूबों की तारीखों का ऐलान कर चुका है। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों के सियासी सूरमाओं की सक्रियता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। लेकिन, इनकी यह सक्रियता इन्हें कितनी कामयाबी दिला पाती है। यह तो फिलहाल आगामी 8 दिसंबर को, जिस दिन चुनावी नतीजों की घोषणा होगी, उसे दिन पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले हिमाचल प्रदेश दौरे पर गए पीएम मोदी सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हो गएं हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

PM Modi

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमचाल प्रदेश के सोलन और सुंदरनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों से जनसभा में आए लोगों को वाकिफ कराया, तो वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। बता दें कि पीएम मोदी की संबोधन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस बीच पीएम मोदी हिमाचल की आम जनता से भी मुखातिब हुए और उनसे उनका हाल जाना। इस बीच पीएम मोदी आम बच्चों से भी मुखातिब हुए। इस बीच बच्चों ने पीएम मोदी को हस्त चित्रित तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की। जिसे प्रधानमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस बीच पीएम मोदी ने इन बच्चों से मिलने के बाद अपना हर्ष भी प्रकट किया। बता दें कि बच्चों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी आम लोगों से भी मुखातिब हुए। इस पूरे वाकये का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

PM Modi

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में एक चरण में ही चुनाव होना है और गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। गुजरात में 1 और पांच दिसंबर को चुनाव होने हैं। और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी। जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सूबे का सियासी परिदृश्य क्या रुख अख्तियार करेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Latest