newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: लखनऊ में बिजली हुई गुल तो सड़क पर उतरे मध्यांचल MD अनिल ढींगरा, अपनी देख-रेख में व्यवस्था कराई दुरूस्त

Lucknow News: लखनऊ की जनता को निर्बाध आपूर्ति सुनिचित करने के लिए वह स्वयं मौके पर पहुंचे और तब तक वहां पर मौजूद रहे जबतक की बिजली के फाल्ट को ठीक नहीं कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुर्सी रोड पर 33 केवी लाइन खराब होने की वजह से सृष्टी अपार्टमैंट के आस-पास के इलाके में बिजली नहीं आ रही थी। जिसमें सेंट मैरी अस्पताल भी शामिल था।

नई दिल्ली। बीते दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बिजली गुल हो गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन समेत 3 अधिकारियों को एक्शन लिया गया और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। जबकि बिजली चले जाने के मामले में एक अधिकारी को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। एक तरफ जहां विधानसभा में बिजली गुल होने पर काफी हंगामा देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर फाल्ट का सिलसिला यही नहीं थमा। राजधानी लखनऊ के कई जगहों में बिजली गुल होने की खबर भी सामने आई।

ऐसे में लोगों की परेशानी को देखते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। दरअसल, वो खुद फाल्ट सही करते हुए नजर आए। आधी रात अनिल ढींगरा बिजली फाल्ट की सही करने के लिए कुर्सी रोड़ पर पहुंचे।

लखनऊ की जनता को निर्बाध आपूर्ति सुनिचित करने के लिए वह स्वयं मौके पर पहुंचे और तब तक वहां पर मौजूद रहे जबतक की बिजली के फाल्ट को ठीक नहीं कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कुर्सी रोड पर 33 केवी लाइन खराब होने की वजह से सृष्टी अपार्टमैंट के आस-पास के इलाके में बिजली नहीं आ रही थी। जिसमें सेंट मैरी अस्पताल भी शामिल था।

बताया जा रहा है कि यहां 33 केवी अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट के कारण सुबह से बिजली नहीं आ रही थी। ऐसे में फाल्ट को ठीक कराने के लिए एमडी अनिल ढींगरा खुद देर रात सड़क पर उतर आए। खास बात ये है कि जब तक बिजली फाल्ट को सही नहीं किया गया, तब तक वो अपनी देख-रेख में कर्मचारियों के साथ व्यवस्था को दुरूस्त करने में लगे रहे।