
नई दिल्ली। इन दिनों भारत में हर जगह काशी के ज्ञानवापी मस्जिद पर चर्चा जोर पकड़ रही है। चाहे आम इंसान हो या खास हर कोई इस मुद्दे पर अपना सुझाव देने से पीछे नहीं हट रहा है। एक तरफ जहां राजनीति इस पर जोर पकड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में भी लोग इसके पक्ष और विपक्ष में बातें कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से इस राजनीति अपने चरम पर है। एक नेता जो इसमें सबसे ज्यादा मुखर होकर सामने आ रहे हैं। वो हैदराबाद के और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी। ओवैसी वैसे भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं, जहां पर हिंदू-मुस्लिम की बात हो रही हो। अब राजनेताओं से इतर टीवी समाचार के एंकर भी इस मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
आपस में भिड़े टीवी एंकर्स
दरअसल, हम ABP न्यूज के दो ऐसे एंकर्स की बात कर रहे हैं, जो आपको कहीं ना कहीं, कभी ना कभी न्यूज सुनाते हुए नजर आए होंगे। ABP न्यूज चैनेल में कार्यरत शोभना यादव और अखिलेश आनंद मंगलवार की सुबह को ट्विटर पर ज्ञानवापी के मुद्दे के लिए एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए। अखिलश आनंद ने 17 मई की सुबह को एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ‘सोचिए जब मुगल आक्रांता मंदिरों को रौंद रहे होंगे क्या गुजरती होगी तब हिंदुओं पर ? अभी तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राम मंदिर निर्माण पर भावनाएं आहत हो जा रही हैं’!
सोचिए जब मुगल आक्रांता मंदिरों को रौंद रहे होंगे क्या गुजरती होगी तब हिंदुओं पर ? अभी तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राम मंदिर निर्माण पर भावनाएं आहत हो जा रही हैं !
— Akhilesh Anand अखिलेश आनंद (@akhileshanandd) May 17, 2022
अखिलेश आनंद के इस ट्वीट के बाद शोभना यादव के इस बात पर असहमति जताते हुए कहा रिप्लाई किया कि ‘मतलब आप मानते हैं ना कि मुग़लों ने ग़लत किया.. क्या वहीं काम अब हमें करना चाहिए ( कोर्ट की मदद से ).. क्या हमारा किया सही माना जाएगा क्योंकि हम बहुसंख्यक हैं .. इतिहास तो अंग्रेजों के साथ का भी है क्या बीती थी ..सिर्फ़ मुगलों के इतिहास को क्यों याद कर रहे हैं हम सब ..’
इसके तुरंत बाद अखिलेश आनंद भी नहीं रुके उन्होंने भी शोभना यादव के ट्वीट पर करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘आपके कहने का मतलब ये माना जाए कि जो मुगलों ने किया वो देश की अदालतें कर रही हैं ? देश संविधान से चलता है कहने वाले संविधान के कस्टोडियन सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी सिर्फ इसलिए सवाल करते हैं क्योंकि उनके मन मुताबिक फैसला नहीं आया’??बता दें कि ये दोनों एंकर्स एक ही न्यूज चैनेल के ABP के लिए काम करते हैं।