newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2023: दिवाली के अवसर पर कहां लगा पटाखों पर पूरा बैन और कहां मिली शर्तों के साथ परमिशन, जानें पूरी डिटेल

Diwali 2023: दिवाली के मौके पर पटाखों को जलाने से प्रदूषण का स्तर और भी भयावह रूप ले सकता है। इसी के मद्देनजर कई राज्यों ने पटाखों को जलाने के ऊपर सख्त निर्देश दिए हैं। तो आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन राज्यों में पटाखे बैन हैं और कहां पर उन्हें फोड़ने की परमिशन मिली हुई है?

नई दिल्ली। दिवाली में अब बस दो दिन बचे हैं। इस साल 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। देशभर में इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली रौशनी का महापर्व है। इस त्योहार को अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। रौशनी के इस जश्न के लिए लोग पटाखों को जलाते हैं और आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी करते हैं। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं इन दिनों दिल्ली एनसीआर, मुंबई जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों में प्रदुषण अपने चरम पर है। ऐसे में पटाखों को जलाने पर पाबंदी लगाई गई है। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद और नोएडा के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से प्रदुषण का लेवल बेहद हाई है। वातावरण में फैली ये जहरीली हवा स्वास्थ्य के लिए घातक है। इसके कई दुष्परिणाम लोगों के स्वास्थ्य के ऊपर पड़ रहे हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर पटाखों को जलाने से प्रदूषण का स्तर और भी भयावह रूप ले सकता है। इसी के मद्देनजर कई राज्यों ने पटाखों को जलाने के ऊपर सख्त निर्देश दिए हैं। तो आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन राज्यों में पटाखे बैन हैं और कहां पर उन्हें फोड़ने की परमिशन मिली हुई है?

दिल्ली

दिल्ली में प्रदुषण इस वक़्त अपने चरम पर है। या यूं कहें कि दिल्ली गैस चैम्बर में तब्दील हो चुकी है। यहां की आबोहवा इस कदर जहरीली हो रही है कि इस बाबत सरकार कड़े से कड़े कदम उठा रही है। दिल्ली में प्रदुषण को रोकने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाली ऐप बेस्ड टैक्सियों पर रोक लगा दी गई है। केजरीवाल की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली से बाहर रजिस्टर्ड ओला-उबर सहित ऐप बेस्ड दूसरी टैक्सियां की एंट्री पर बैन लगाया गया है। राज्य में सिर्फ दिल्ली रजिस्टर्ड ऐप बेस्ड टैक्सियां ही चलेंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के मुताबिक दिल्ली-NCR में अगले पांच से छह दिनों तक एयर क्वालिटी गंभीर रहेगी। फ़िलहाल दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है गुरुवार (9 नवंबर) को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 440 दर्ज किया गया। ऐसे गंभीर हालात को देखते है दिवाली के अवसर पर दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

यूपी

यूपी में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। गौरतलब बात है कि एनसीआर में नियम दिल्ली की तरह ही लागू रहेंगे।

बिहार

बिहार की राजधानी पटना और पटना से सटे गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में सभी तरह के पटाखों के ऊपर प्रतिबंध है। वहीं बिहार के अन्य शहरों की बात करें तो अन्य शहरों और गावों में ग्रीन पटाखों को रात के 8 बजे से 10 बजे तक जलाने की इजाजत दी गई है।

महाराष्ट्र

मुंबई में भी प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में दिवाली के त्योहार के मद्देनजर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी आधिकारियों और पुलिस से इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दिवाली के दिन पटाखे रात 7 बजे से लेकर 10 बजे के बीच ही फोड़े जाएं। वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में आतिशबाजी करने की अनुमति रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक दी गई है।