
नई दिल्ली। मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम या कल सुबह तक एनआईए की टीम तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत ले आएगी। भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल खुद राणा को भारत लाए जाने की पल-पल की अपडेट रख रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जैसे ही राणा को भारत लाया जाएगा उसे सबसे पहले एनआईए के दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा। खबर ये भी है कि राणा को दिल्ली या मुंबई की जेल में रखा जा सकता है जिसके लिए इन दोनों जेलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राणा के खिलाफ दिल्ली में एनआई ने केस दर्ज किया था इसलिए उसे सीधे दिल्ली लाया जाएगा। यहां एनआईए कोर्ट में पेशी के बाद एनआईए की टीम उसकी रिमांड मांगेगी। तहव्वुर राणा लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य रहा है। वो आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का साथी था और उसने मुंबई हमलों की योजना तैयार करने में रेकी करने के लिए हेडली की मदद की थी। उसने नकली पासपोर्ट बनवाकर हेडली को भारत भेजा था। तहव्वुर राणा मूल रूप से पाकिस्तानी है लेकिन उसके पास फिलहाल कनाडा की नागरिकता है। हालांकि मौजूदा समय में वो शिकागो में रहता है।
मुंबई हमलों से पहले तहव्वुर राणा खुद भी भारत आया था। राणा पाकिस्तानी सेना में डॉक्टर के रह चुका है और उसके आईएसआई में भी संपर्क हैं। राणा पिछले कुछ समय से अमेरिकी में लॉस एंजेलिस की जेल में बंद है। भारत लगातार अमेरिका से राणा के प्रत्यर्पण की मांग उठा रहा था। उधर राणा ने भी अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में अपने प्रत्यर्पण को रोकने की मांग वाली अर्जी दाखिल की थी हालांकि उसकी अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में उसके भारत प्रत्यर्पण किए जाने का ऐलान किया था।