newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand : अवैध अतिक्रमण जहां भी हो उसे खुद ही हटा लो वरना… उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी चेतावनी

Uttarakhand :हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी। UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है। इस पर कार्य अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा।”

देहरादून। बीते कुछ समय से उत्तराखंड सरकार अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त नियम बनाने के बारे में विचार कर रही है, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है। रुद्रपुर में NH-87 के किनारे लोहिया मार्केट में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हुआ था और अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए कहा है कि, “अवैध अतिक्रमण जहां भी होगा उसे हम सख्ती से हटाएंगे। हमने सभी को कहा है कि ऐसी जगहों से खुद ही हटा लें अन्यथा सरकार हटाएगी। UCC पर काफी काम हो गया है और हमारी कमेटी उस पर अंतिम मसौदे को तैयार करने के लिए आगे बढ़ रही है। इस पर कार्य अगले 2-3 महीनों में पूरा हो जाएगा।”

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण एक विकट समस्या है बीते दिनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में नेशनल हाइवे 87 किनारे स्थित लोहिया मार्केट से अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। गुरुवार रात प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आंदोलित व्यापारियों में खलबली मच गई। देर रात डीडी चौक पर भारी संख्या में व्यापारी एकत्र हुए।

प्रशासन ने दुकानें तोड़ने की मुनादी कराई तो कई व्यापारी बिलख उठे। देखते-देखते दुकानें खाली होने लगीं। जिसके बाद वहां धारा-144 लागू कर दी गई, लेकिन लोग नहीं माने और शुक्रवार सुबह फिर सड़कों पर आ गए। जिसके बाद विरोध करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लेने के लिए बड़ा एक्शन लिया।