newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Shastri: कन्हैया हत्याकांड से लेकर चांद मियां को पूजने की बात, जानें धीरेंद्र शास्त्री के किन-किन बयानों ने मचाया बवाल

Dhirendra Shastri: भारत धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन धीरेंद्र शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसको लेकर बवाल हो गया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि ‘मैं हमेशा से ही सनातन धर्म के लिए जिया हूं,

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो कुछ न कुछ ऐसा कह देते हैं कि चर्चा बटोर ही लेते हैं। उनपर जातिवाद फैलाने, अंधविश्वास फैलाने, छुआछूत तक फैलाने का आरोप लग चुका है। आज हम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के उन बयानों के बारे में बात करेंगे, जिसकी वजह से उनपर नए-नए आरोप लगे हैं। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि साईं बाबा भगवान नहीं हो सकते हैं।शेर की खाल पहनने से गीदड़ शेर नहीं बन जाता।

dhirendra

कन्हैया हत्याकांड को लेकर दिया बयान

बीते हफ्ते ही धीरेंद्र शास्त्री ने कन्हैया हत्याकांड को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कथा वाचन के दौरान ही कहा था कि “ हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, एक कन्हैया तो धोखे से मार दिया लेकिन अब हर घर में कन्हैया होगा।”

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान

भारत धर्मनिरपेक्ष देश है लेकिन धीरेंद्र शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसको लेकर बवाल हो गया। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि ‘मैं हमेशा से ही सनातन धर्म के लिए जिया हूं, उसके लिए आगे भी जीता रहूंगा और उसी के लिए अपने प्राण भी न्योछावर कर दूंगा’। उसके अलावा उन्होंने कथावाचन के दौरान ये भी कहा था कि हिंदू कब जागेगा, अब सिर्फ बातों से काम नहीं चलने वाला है…हमने भी बहुत कुछ कहा और भी लोग यहां खड़े होकर बहुत कुछ कह चुके हैं।… लेकिन अब सड़कों पर उतरना होगा..हर हिंदू महिला और पुरुष को सड़कों पर आना होगा और सनातन के लिए खड़ा होना होगा।


भारत सरकार पर भी कस चुके हैं तंज

धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार द्वारा समलैंगिक रिश्ते को अपराध की श्रेणी से बाहर के फैसले का भी विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि पहले लड़के और लड़कियों का विवाह होता था लेकिन अब लड़के और लड़के शादी कर रहे हैं। बेटी और बेटी शादी कर रहे हैं। भारत सरकार ने तो हद कर दी।

Dhirendra Shastri

चांद मियां को पूजने की क्या जरूरत

धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं द्वारा चांद को पूजने पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हिंदू सनातनियों के पास पूजने के लिए 33 करोड़ देवी-देवता हैं..ऐसे में चांद मियां को पूजने की क्या जरूरत है।