newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: घुड़चढी की रस्म निभा रहा था, तभी चोर खींच ले गया माला से नोट, चलते टेंपो पर चढ गया दूल्हा और फिर दे दना दन.. देखें वीडियो

Viral Video: बारात के दौरान, वहां से गुजर रही कपड़ों से लदी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर ने दूल्हे की माला में लगी नकदी खींचने की कोशिश की और गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह देख दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने तुरंत एक बाइक से लिफ्ट ली और गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दूल्हा फिल्मी स्टाइल में चलती हुई लोडर गाड़ी पर चढ़ता नजर आ रहा है। मामला NH 58 हाइवे पर स्थित एक गांव का है, जहां बारात के दौरान घुड़चढ़ाई की रस्म हो रही थी।

क्या है पूरा मामला?

बारात के दौरान, वहां से गुजर रही कपड़ों से लदी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर ने दूल्हे की माला में लगी नकदी खींचने की कोशिश की और गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह देख दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने तुरंत एक बाइक से लिफ्ट ली और गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद, दूल्हा चलती हुई गाड़ी के साइड में लटक गया और फिल्मी अंदाज में खिड़की से अंदर घुस गया। वीडियो में दिखता है कि दूल्हा गाड़ी रुकवाकर ड्राइवर की पिटाई करता है।

घटना के बाद बाराती भी मौके पर पहुंच गए। पहले उन्होंने पुलिस को बुलाने की योजना बनाई, लेकिन बारात देर होने के डर से उन्होंने ऐसा नहीं किया। ड्राइवर ने अपने बचाव में कहा कि उसका चोरी का कोई इरादा नहीं था और यह सब भीड़ की वजह से गलती से हुआ।

मामला हुआ शांत

ड्राइवर के माफी मांगने के बाद बारातियों ने उसे माफ कर दिया और बारात आगे बढ़ गई। हालांकि, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग दूल्हे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।