newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Avinash Das Filmmaker: ‘व्हिस्की से विष्णु मिले, रम से मिल गए राम’…फिल्म मेकर अविनाश दास ने किया हिंदू देवताओं का अपमान

आखिर कब तक? अब इस पर बहस करना जरूरी हो चुका है, क्योंकि लोगों के मुंह से अभद्र टिप्पणी कुछ ज्यादा ही की जा रही है। अब हिंदू धर्म को लेकर एक ऐसी ही अभद्र टिप्पणी किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता अविनाश दास ने साल 2016 में की थी, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है।

नई दिल्ली। आजकल समाज के कथित बुद्धजीवी लोगों के बीच हिंदू धर्म को गरियाने, हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने और हिंदू देवी-देवताओं के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी करने का चलन बढ़ गया है। जिसके मुंह में जो आ रहा है, सो कहे ही जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले की ही बात थी, जब टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने एक साक्षात्कार में मां काली के संदर्भ में विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर देशभर में बवाल देखने को मिला था। लोगों ने मुहआ से अपने बयान को लेकर माफी की मांग की तो उन्होंने यह कहना शुरू कर दिया कि क्या मुझे दिल खोलकर अपनी बात कहने का कोई हक नहीं है। लेकिन, यहां सवाल है कि आप हक की आड़ लेकर कब तक किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती रहेंगी।

आखिर कब तक? अब इस पर बहस करना जरूरी हो चुका है, क्योंकि लोगों के मुंह से अभद्र टिप्पणी कुछ ज्यादा ही की जा रही है। अब हिंदू धर्म को लेकर एक ऐसी ही अभद्र टिप्पणी किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्म निर्माता अविनाश दास ने साल 2016 में की थी, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने उस ट्वीट में क्या कुछ कहा था।

 

दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘व्हिस्की से विष्णु मिले , रम से मिल गए राम, ब्रांडी से ब्रहा मिले और देशी से हनुमान। मैं किस बोतली का त्याग करूं। सबमें बसते भगवान !!! अभी उनके द्वारा किया गया यह ट्वीट खासा चर्चा में है। लोग उस पर अलग-अलग तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  खैर, अब तक आपने इस ट्वीट में देख ही लिया होगा कि कैसे लोग उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं, लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर अभिव्यक्ति की आजादी की नोका पर सवार होकर आपको हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसने दिया। किसने दिया है आपको हमारे अराध्य के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार। इन तमाम सवालों पर आपका बतौर पाठक क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम