newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Reward Announced On Encounter Of Gangster Lawrence Bishnoi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1,11,11,111 रुपये का किसने घोषित किया इनाम, इस ऐलान के पीछे क्या है वजह?

Reward Announced On Encounter Of Gangster Lawrence Bishnoi : राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है। सलमान खान को धमकी और उनके घर के बाहर गोली चलवाने को लेकर चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में सलमान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई है। इससे पहले करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की भी लॉरेंस ने हत्या करा दी थी।

नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर करणी सेना की ओर से एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने घोषणा की है कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसको 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल 5 दिसंबर को 2023 को राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। अब अपने पूर्व अध्यक्ष को मरवाने वाले के एनकाउंटर पर करणी सेना के मौजूदा अध्यक्ष ने इनाम रखा है।

राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारी धरोहर परम आदरणीय अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा कराई गई थी। इसीलिए हम लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करेंगे। हमें और देशवासियों को भयभीत नहीं, भयमुक्त भारतवर्ष की आवश्यकता है।

कौन हैं राज शेखावत?

क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत करणी सेना से जुड़ने से पहले बीजेपी में रह चुके हैं। बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला के राजपूत समाज को लेकर एक बयान के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल दिया था और इसी के बाद बीजेपी से अलग हो गए थे। अपनी एक्स प्रोफाइल पर शेखावत ने अपने नाम के आगे डाक्टर भी लगाया हुआ है। प्रोफाइल के मुताबिक वो पूर्व में बीएसएफ में सेवाएं दे चुके हैं। बीएसएफ में रहते हुए कारगिल युद्ध और कश्मीर घाटी में 8 वर्षों तक उग्रवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान को धमकी और उनके घर के बार गोली चलवाने को लेकर चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में सलमान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी है। इसके बाद से लगातार उसका नाम हाईलाइट में है।