newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED’s Raid : कौन हैं हेमा, चंदा, रागिनी यादव..ED की रेड के बाद कैसे लालू की तीनों बेटियों के घर मचा हड़कंप?

ED’s Raid : लालू यादव की पाँचवी बेटी का नाम है। हेमा यादव की शादी भी एक राजनेता घराने से हुई है, जिसमें उनके पति एक पॉलिटिशियन है। उनका नाम विनीत यादव है। हेमा यादव ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनका इंजीनियरिंग में दाखिला मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई बीआईटी रांची से खत्म की है। 

नई दिल्ली। बिहार की राजनीती में लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ED की कार्रवाई से भूचाल आ गया है। बिहार में ED ने पटना में पूर्व RJD विधायक अबु दोजाना के ठिकानों पर छापेमारी के साथ ही लालू प्रसाद यादव की तीन बेटियों चंदा, हेमा, रागिनी के ऊपर बड़ी रेड डाली है। लालू परिवार के करीबी रहे पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर पर ED की छापेमारी चल रही है। पटना के फुलवारी शरीफ इलाके मे हारून नगर स्थित दोजाना का घर है। इसी घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। लैंड फॉर जॉब स्कैम से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले ईडी ने 15 जगहों पर छापेमारी की है। दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटियों के आवास पर, गुरुग्राम में एक प्राइवेट बिल्डर के दफ्तर समेत बिहार में अलग अलग शहरों में रेड चल रही है। आज हम आपको यही बताने वाले हैं की लालू यादव की ये बेटियां कितनी पढ़ी लिखी हैं और कहाँ रहती हैं।

चंदा यादव लालू यादव के तीसरी बेटी का नाम है। चंदा यादव की शादी एक पायलट से हुई है जिनका नाम विक्रम यादव है। चंदन यादव की शादी 2006 में हुई थी। चंदा यादव ने एलएलबी की पढ़ाई की है और उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज से पूरी की है, जिसमें उनको वकालत की डिग्री मिल चुकी है।

रागिनी यादव लालू यादव की चौथी बेटी का नाम है। रागिनी यादव की शादी राहुल यादव से हुई है, जो की जितेंद्र यादव के बेटे हैं। वह समाजवादी पार्टी में रहते हुए राजनीति कर रहे हैं। राहुल यादव ने अपनी पढ़ाई स्विट्ज़रलैंड से पूरी की है, बात करें अगर रागनी यादव की तो वह है एक इंजीनियर है और उन्होंने अपनी पढ़ाई भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से की है जिसका नाम बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी है लेकिन किसी वजह से वह वह अपनी बीटेक पूरी नहीं कर सकी

हेमा यादव लालू यादव की पाँचवी बेटी का नाम है। हेमा यादव की शादी भी एक राजनेता घराने से हुई है, जिसमें उनके पति एक पॉलिटिशियन है। उनका नाम विनीत यादव है। हेमा यादव ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उनका इंजीनियरिंग में दाखिला मुख्यमंत्री कोटे से हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई बीआईटी रांची से खत्म की है।