जानें, कौन है अब्बास, जिनके मनपसंद का व्यंजन पीएम मोदी की मां ईद के मौके पर बनाती थीं, प्रधानमंत्री ने खुद बताया क्या है खास रिश्ता  

अब्बास मोदी के घर पर ही रहा करते थे, उनके घर पर खाना खाया करते थे, दोनों के बीच दोस्ती इतनी प्रगाढ़ रही है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।  पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी मां अब्बास के लिए ईद के मौके पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाया करती थीं। उन्होंने आगे कहा कि, मां को दूसरों की खुशियों में ही खुशियां मिलती थी।

सचिन कुमार Written by: June 18, 2022 10:09 pm

नई दिल्ली। सुबह से ही ट्विटर पर पीएम मोदी और अब्बास की दोस्ती के किस्से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर से लेकर फेसबुक, जहां देखिए, वहीं पीएम मोदी और अब्बास की चर्चा देखने को मिल रही है। अब ऐसे में लोगों के जेहन में यह सवाल उठना लाजिमी ही है कि आखिर ये अब्बास कौन है, जिसका नाम पीएम मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है। आखिर क्या है, उसका पीएम मोदी से रिश्ता?  जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो चलिए अब हम आपको पीएम मोदी और अब्बास के रिश्ते के बारे में सब कुछ विस्तार से बताते हैं।

Narendra modi mother life was full of stuggle, read life story of pm mother Hiraben : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 100 साल में रख रहीं कदम, पढ़ें पीएम हीराबेन की

तो आपको बता दें कि अब्बास कोई और नहीं, बल्कि पीएम मोदी के पिता के बचपन के दोस्त का बेटा है। जिसका जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में बखूबी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, अब्बास मोदी के घर पर ही रहा करते थे, उनके घर पर खाना खाया करते थे, दोनों के बीच दोस्ती इतनी प्रगाढ़ रही है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।  पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी मां अब्बास के लिए ईद के मौके पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाया करती थीं। उन्होंने आगे कहा कि, मां को दूसरों की खुशियों में ही खुशियां मिलती थी। हमारा घर बेशक छोटा था। लेकिन, हमारा दिल बहुत बड़ा था। पीएम मोदी ने आगे अपने ब्लॉग में लिखा है कि अब्बास के पिता की असमय मौत के बाद मेरे पिता उसे अपने घर पर ले आए। जिसके बाद हम साथ ही खेले कूदे और बड़े हुए। अब्बास ने हमारे साथ ही रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है।

PM Modi Mothers Birthday 18 June unseen photos of Narendra Modi with mother Heeraben in Gandhinagar Gujarat | PM Modi Mother's Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का अपनी मां से खास लगाव, क्या आपने

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मेरी मां हर वर्ष ईद के मौके पर अब्बास का मन पसंद व्यंजन बनाती थी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी मां का साधुओं के प्रति बहुत लगाव था, जब भी कोई साधु घर के पास आता था, तो मेरी  मां उसे घर पर बुलाकर भोजन कराती थी। बता दें कि अभी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और अब्बास की दोस्ती के किस्से खासा सुर्खियों में हैं। ऐसी स्थिति में आपका इस पूरे मससे पर आपका क्या कुछ कहना है। बहरहाल, आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।