newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Babita Tyagi: कौन हैं ICS वाली बबिता मैडम, जो ‘नेताओं को वोट’ वाले क्लास पर बटोर रही है सुर्खियां, करण सांगवान के बाद हुई वायरल

Who is Babita Tyagi: अपने वीडियो में वो कांग्रेस पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का भी जिक्र करते हुए इन सरकारों की कमियां गिना रही थीं। बबिता त्यागी बच्चों को समझा रहीं थी कि उन्हें अपने मताधिकार यानी वोटिंग का इस्तेमाल कैसे और क्या चीजें देखकर करना चाहिए। अब अपने इसी वीडियो को लेकर वो चर्चा में आ गई हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। अब ICS Coaching Centre वाली बबिता त्यागी (Babita Tyagi) को ही देख लीजिए जो कि अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बबिता मैडम के नाम से फेमस बबिता त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बच्चों को पढ़ाते हुए ये कह रही हैं कि उन्हें अपना वोट एक पढ़े-लिखे नेता को ही देना चाहिए। अपने वीडियो में वो कांग्रेस पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी का भी जिक्र करते हुए इन सरकारों की कमियां गिना रही थीं। बबिता त्यागी बच्चों को समझा रहीं थी कि उन्हें अपने मताधिकार यानी वोटिंग का इस्तेमाल कैसे और क्या चीजें देखकर करना चाहिए। अब अपने इसी वीडियो को लेकर वो चर्चा में आ गई हैं।

Who is Babita Tyagi

क्यों की जा रही हैं उनकी चर्चा

दरअसल, हुआ कुछ यूं है कि बीते दिनों ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy में पढ़ाने वाले करण सांगवान (Karan Sangwan) का वीडियो सामने आया था जिसमें वो बच्चों से कह रहे थे कि “पढ़े-लिखे नेताओं को वोट दें जो कि चीजों को समझता हो न कि बस नाम बदला जानता हो। करण सांगवान के इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा था क्योंकि इस सरकार में जगहों और स्थानों के नाम बदले गए हैं।

हालांकि अपने वायरल वीडियो में वो किसी पार्टी का नाम तो नहीं ले रहे थे लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद Unacademy से करण सांगवान को निकाल दिया गया था। अब करण सांगवान के बाद ICS वाली बबिता मैडम (ICS Coaching Centre) का भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें वो सीधे तौर पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का नाम ले रही हैं। वो भी करण सांगवान की तरह ही बच्चों को ये कह रही थीं कि वो पढ़े-लिखों को ही वोट दें। इसी कारण अब वो चर्चा में आ गई है।

यहां देखें बबिता मैडम का वीडियो

कौन हैं बबीता त्यागी

बबीता त्यागी न सिर्फ हरियाणा बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि के लोगों के बीच खासा पहचान रखती हैं। अपने पढ़ाने के अंदाज से ये चर्चा में रहती हैं। आईसीएस कोचिंग सेंटर की सह- संस्थापक होने के साथ ही वो वहां बच्चों को पढ़ाती हैं। इनके पति का नाम परिमल कुमार है जो कि कोचिंग सेंटर के निदेशक हैं। अपने शिक्षण कौशल के लिए लोकप्रिय बबीता मैडम ने 12 पास करने के बाद ETE कोर्स किया और सरकारी नौकरी की। बाद में इन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और अब वो दूसरों को सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करवाती हैं। उनकी आईसीएस कोचिंग सेंटर में पढाए गए लाखों छात्र आज प्रदेश के साथ-साथ सेंटर गवर्नमेंट में कार्यरत हैं। इग्नू बीएड में Top करने वाली बबीता त्यागी ने साल 2007 में सर्वकालिक उच्च अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा पास की थी। इन्हीं बबीता त्यागी को आईसीएस की रीड भी कहा जाता है।